COWIN Certificate Universal Pass | COWIN Certificate Universal Pass Download | Universal Pass | Universal Travel Pass | universal pass for vaccinated | download universal travel pass | universal pass maharashtra government | universal travel pass registration | universal travel pass online | download universal pass
Universal Pass Kya Hai | Download Universal Travel Pass : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको COWIN Universal Pass के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों देश की स्थिति में निरंतर विकास लाने के लिए और इस स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित करती रहती है.
आज हम आपको सरकार की ऐसी ही पहल के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं आज हम आपको COWIN Universal Pass Download से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप Universal Pass COWIN के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े|
Cowin Universal Pass | Universal E Pass | Universal Travel Pass
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता चल गया होगा कि कोरोना के कारण यात्रा करने पर काफी रोक टोक लगाई हुई है रेलवे और महाराष्ट्र की सरकार के माध्यम से कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यात्रा के लिए नागरिकों के पास यूनिवर्सल ट्रैवल पास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है इस पास के माध्यम से यात्री बिना किसी समस्या के यात्रा कर सकेगा ।
दोस्तों अगर आप COWIN Certificate को बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यह समस्त नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाना है जो नागरिक कोविड-19 की दोनों वैक्सीन लगवा चुके हैं वह वैक्सीन लगवाने के 14 दिन के पश्चात सफर कर सकते हैं सफर करने के लिए Universal E Pass होना अत्यंत जरूरी है.
राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Vaccine Status के verify होने के पश्चात ही यूनिवर्सल सर्टिफिकेट जारी किया जाता है रेलवे विभाग और सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जिन नागरिकों के पास Universal E Pass नहीं होगा वह है टिकट नहीं ले पाएंगे और ना ही यात्रा कर पाएंगे यूनिवर्सल पास में आपको क्यों वार्ड मिल जाएगा और इसके स्कैन होने से आप से जुड़ी जानकारी संबंधित विभाग तक पहुंच जाएगी जो नागरिकों को टिकट लेने में मदद प्रदान करेगी ।
Benefit Of Universal Pass ( cowin. gov. in Universal Pass )
- दोस्तों Universal Pass का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर आप कोविड-19 के समय यात्रा करना चाहते हैं तो आप इस पास के माध्यम से बिना किसी रोक-टोक के यात्रा कर पाएंगे इसको केवल 3 कैटेगरी के लिए बनाया गया है जैसे कि मेडिकल, यूटिलिटी और एजुकेशन हैं।
- इस Universal Pass के माध्यम से सरकार सभी को चिकित्सा सुविधा और शिक्षा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी । आप इसके द्वारा रेलवे से लेकर रिक्शा तक की सवारी कर सकते हैं।
- इसके अंदर क्यूआर कोड होता है और क्यूआर कोड की सहायता से आप ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं इसके द्वारा आप दूसरे राज्यों में भी यात्रा कर सकते हैं।
Universal Travel Pass Online कैसे बनता है?
- दोस्तों आपको सबसे पहले Universal Travel Pass बनवाने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा फिर वेबसाइट के होम पेज पर ट्रैवल पास फोर वैक्सीनेटेड सिटीजन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब वैक्सीन के समय दिए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना है फिर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरीफाई करना है फिर जरूरी दस्तावेज जैसे कि –
- Voter id
- Aadhar card
- Registration certificate
- Government ID proof
- Registered company
- Industrial papers
- Registered mobile number आदि को अटैच कर देना है
- यदि आप कोई भी डॉक्यूमेंट को Resize करना चाहते हैं तब आप इस वेबसाइट पर जाकर Photo/Signature resize कर सकते हैं
How To Apply Online For Universal Pass – [ Universal Pass Apply , Universal Pass Registration ]
Universal Pass Apply या Universal Pass Registration करने के लिए आपको नीचे दिए गये कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
Step 1 : Universal Travel Pass Registration
- दोस्तों सबसे पहले आपको Universal Pass बनवाने के लिए आधिकारिक पोर्टल epassmsdma.mahait.org पर विजिट करना होगा अभी यहां आपको दाई और सिटीजन का ऑप्शन दिखाई देगा
- इसमें आपको Universal Pass For Vaccinated Citizen के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अगर आप चाहे तो अपनी फेवरेट भाषा का सिलेक्शन कर सकती हैं अगर आप मराठी या इंग्लिश इन में से किसी एक का चयन करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते है।
- इसके पश्चात आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा वह मोबाइल नंबर आपको यहां दर्ज करना होगा आपने जो नंबर वैक्सीन लगाने के समय COWIN पे रजिस्टर किया था। उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा
- अब आप अपने मोबाइल के माध्यम से ओटीपी प्राप्त करके लॉगिन करें फिर आपको मोबाईल से रजिस्टर और वैक्सीन की जानकारी मिल जाएगी
Step 2 : Universal Pass For Vaccinated
- अगर आपने दोनों वैक्सीन लगवा ली है और 14 दिन पूरे हो गए हैं तो आपके पास एक जनरेट पास का ऑप्शन आ जाएगा
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपकी जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी
- यहां आपको एक फोटो अपलोड करना है और यह फोटो 3 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए फिर आप चेक बॉक्स के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें अब Universal Pass प्रोसेसिंग में चला जाएगा
- अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा जो 24 घंटे के अंदर आपके Universal E Pass को तैयार करने से संबंधित होगा और यह मैसेज के माध्यम से आप तक पहुंच जाएगा यूनिवर्सल पास का मैसेज आप तक पहुंचेगा और आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके लॉगिन कर लेना है.
Step 3 : Universal Pass Download
- फिर आपको एक नया ऑप्शन मिल जाएगा. आपको View Pass, के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
- फिर Universal Pass Download के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आप Universal E Pass पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं और
- इसको प्रिंट भी कर सकते हैं फिर यात्रा के दौरान इस को प्रयोग में ला सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के द्वारा आपको COWIN Universal Pass के लिए कैसे और किस तरह रजिस्ट्रेशन करते हैं, इसके अतिरिक्त Universal Pass Download कैसे करते हैं, से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान की है. आप बताई गई जानकारी के माध्यम से अपना या अपने परिवार का या अपने दोस्तों का भी यूनिवर्सल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के माध्यम से आप अपना यूनिवर्सल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
FAQ’s Related To Universal Pass And UTS App
UTS Mobile App क्या है?
UTS App एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन है जो नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए उपलब्ध कराई गई है. UTS App की सहायता से नागरिक Universal Travel Pass के द्वारा ट्रैवल कर सकते है।
Universal Travel Pass के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है?
Universal Pass के लिए वह समस्त नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो दोनों COWIN वैक्सीन लगवा चुके हैं और उन्हें वैक्सीन लगवाए हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं ऐसे व्यक्ति यूनिवर्सल पास बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने राज्य या अन्य राज्य में यात्रा कर सकते है।
universal pass registration | how to download universal pass | universal pass covid vaccine | universal pass download covid | maharashtra universal pass | universal e pass | cowin. gov. in universal pass | univarsal pass | universal pass login | cowin universal pass | universal pass cowin | universal pass download maharashtra | UTS Mobile App