Ration Card Sikkim 2023 : New List, Online Apply, Status

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

one nation one ration card sikkim | sikkim ration card list | sikkim bpl list | food and civil supplies department sikkim | pds portal-sikkim | bpl list of sikkim | sikkim ration card details | epos sikkim

One Nation One Ration Card Sikkim : नमस्कार! दोस्तों आज हम आपको Ration Card Sikkim के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। दोस्तों सिक्किम राज्य में भी अन्य सभी राज्यों की तरह राशन कार्ड की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। यदि आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आपसे क्यों राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों आप Ration Card Sikkim के माध्यम से आप खाद्य पदार्थ के अतिरिक्त अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं और अपनी याचिका चला सकते हैं खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए आप राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सहायता ले सकते हैं और राशन की प्राप्ति कर सकते हैं।

दोस्तों परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है और इस राशन कार्ड के माध्यम से कम दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है या खाद्य सामग्री किस प्रकार दी जाती है जैसे कि- गेहूं, चावल, चना, दाल आदि। दोस्तों यदि आप सिक्किम राज्य के निवासी हैं तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से अपना Ration Card Sikkim बनवा सकते हैं। सिक्किम में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

दोस्तों वर्तमान में सिक्किम राज्य में ऐसे भी परिवार है जिनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है या फिर जिन्हें राशन कार्ड की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, ऐसे नागरिकों को जल्दी ही अपना राशन कार्ड बनवा लेना चाहिए। इसके पश्चात ही राशन कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। 

Table of Contents

सिक्किम राशन कार्ड क्या है? | What Is Sikkim Ration Card

दोस्तों Sikkim Ration Card, सिक्किम राज्य का एक सरकारी दस्तावेज होता है जो राज्य सरकार के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। जो नागरिक राशन कार्ड के लिए अप्लाई करता है उस नागरिक का राशन कार्ड बनाया जाता है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से बहुत ही कम दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के माध्यम से चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड धारक को सीधे ही प्रदान किया जाता है।

Highlights Of Ration Card Sikkim 2023

आर्टिकल     Ration Card Sikkim
सम्बंधित विभाग   खाद्य एवं रसद विभाग 
साल   2023
केटेगरी   Ration Card
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी   सिक्किम के नागरिक 
उद्देश्य   नागरिकों को सब्सिडी दामों में राशन प्रदान करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट www.sikkimfcs-cad.gov.in

सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट Sikkim Ration Card List 

Sikkim Ration Card के माध्यम से नागरिक सब्सिडी वाला राशन खरीद सकते हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और अपने पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी इस राशन कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसलिए नागरिकों के पास राशन कार्ड होना अत्यंत जरूरी है। जिन नागरिकों का राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है, वह इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर दें।

Sikkim Ration Card List 

दोस्तों यदि आप यह सोच रहे हैं कि राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप हमारे द्वारा बताए गए सिक्किम राशन कार्ड की पूरी प्रक्रिया को अपनाकर राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

सिक्किम राशन कार्ड के प्रकार : Types Of Ration Card In Sikkim

दोस्तों सिक्किम राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं जिनके आधार पर नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया जाता है। दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे वह कौन-कौन से राशन कार्ड है जो सिक्किम राज्य में चलाए जा रहे हैं तो दोस्तों नीचे हमने इसी की जानकारी दर्ज की है। कृपया नीचे दिए गए समस्त चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें  –

बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) :-

बीपीएल राशन कार्ड सिक्किम राज्य में जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। जिन परिवारों की वार्षिक आय बहुत ही कम है, ऐसे नागरिकों को बीपीएल श्रेणी में रखकर 25 किलो राशन बहुत ही कम दरों पर प्रतिमाह के हिसाब से उपलब्ध कराया जाता है।

एपीएल राशन कार्ड (APL Ration Card) :-

दोस्तों एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन नागरिकों के लिए जारी किए रहता है जो मध्यम वर्ग में आते हैं अर्थात गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे परिवारों को एपीएल राशन कार्ड के माध्यम से 15 किलो अनाज का वितरण किया जाता है। राशन कार्ड धारक सस्ती दरों पर राशन प्राप्त करने के साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं।

अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) :-

दोस्तों अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड में उन परिवारों को सम्मिलित किया जाता है जिनके पास आय का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे नागरिकों की सहायता करने के लिए और उनके जीवन याचिका सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार उन्हें 35 किलो राशन प्रतिमाह के हिसाब से निशुल्क उपलब्ध कराती है।

Sikkim Ration Card Details

Scheme NameBeneficiariesEligibility CriteriaNo. of House Hold (HH)/Beneficiarie
Priority Household (PHH)3,24,081 beneficiary will come under this PHH schemeRice- 5kgs at the price rate of 3 INR to each member of the family.3,24,081 Beneficiaries take the benefit of it.
Antyodaya Annadan Yojana (AAY)16,500 BPL families/ poorest families come under this schemeRice- 35kgs to each family at the price rate of 3 INR per Kg.16500 HH comes under this
Wheat SchemesOPHH listed people will come under this schemeAtta- 1.944 kg at the price rate of 9.95 INRTo all the beneficiaries of OPHH
OPHH/General & SpecialHH who does not come under the AAY scheme, will covered in this classRice- 9.193 kg at the price rate of 11 INR to each kg.1,28,688 will the rake the benefit of it.

Commodities Covered Under TPDS

Wheat and Iodised SaltThe whole wheat meal atta and an Iodised salt are available for the APL category people, and it can be availed by the Nominee assistance and the Agents who can be appointed by the State govt., in FP shops or other shops as well.
Blue Dyed Kerosene (SK oil)The oil made available by the oil companies, which has been secured by the Dealers, and made available in the FPS, or any other retail shop
Rice and SugarRice and sugar, is directly available for the consumer in all over the State, there are some of the government authorized shop from where you can get it like from the Godown of food grain or Fair price shop, or MPCS., by using your Ration card.

सिक्किम राशन कार्ड हेतु जरूरी दस्तावेज : Required Documents For Sikkim Ration Card

दोस्तों सिक्किम राशन कार्ड बनवाने के लिए राज्य के नागरिकों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के बिना नागरिक अपना राशन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। इसलिए दोस्तों जब आप आवेदन करने जाएं तो उससे पहले आपको अपने सभी दस्तावेज एकत्र कर लेने होंगे। इनकी सूची कुछ इस प्रकार है –

  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड। 
  • परिवार के समस्त सदस्य का आधार कार्ड। 
  • परिवार के मुखिया का पहचान पत्र। 
  • परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो। 
  • इनकम सर्टिफिकेट।
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। 

सिक्किम राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : Ration Card Online Apply Sikkim

सिक्किम में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये – दोस्तों यदि आप अपना सिक्किम राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको Ration Card Sikkim की आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यह प्रक्रिया हमने नीचे दिए गये चरणों में दर्ज की है। कृपया नीचे दिए गए समस्त चरणों को फॉलो करें इसके पश्चात ही आप अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले सिक्किम फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब यहाँ पर आपको New ration card form का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
ration card sikkim online apply
  • अब आपकी स्क्रीन पर Ration Card Application Form प्रस्तुत हो जाएगा।
  • आपको यह फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
  • अब इस फॉर्म को डाउनलोड करने के पश्चात आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • अब जैसे ही आपको प्रिंटआउट फॉर्म प्राप्त हो जाएगा, आपको इसे ध्यान पूर्वक भरना है।
  • इसमें पूछी गई समस्त जानकारी जैसे कि – आवेदन दिनांक, राशन कार्ड का प्रकार, एड्रेस, फैमिली डिटेल आदि को दर्ज कर देना है।
  • फिर जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सभी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर देने हैं और अपने एप्लीकेशन फॉर्म की जांच कर लेनी है। 
  • अब फॉर्म का पूर्व अवलोकन करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म को सिक्किम खाद्य नागरिक और आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  • दोस्तों इस तरह आपका Sikkim Ration Card Application Form पूर्ण रुप से भर जाएगा।
  • फिर कुछ ही समय पश्चात आपके समस्त दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें : How To Check Sikkim Ration Card List

दोस्तों जिन नागरिकों ने Ration Card Sikkim हेतु आवेदन किया था, अब वह सभी नागरिक Sikkim Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि आपका नाम सिक्किम राशन कार्ड लिस्ट में आता है तो आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा और आप राशन कार्ड के समस्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे। Sikkim Ration Card List में अपना नाम कैसे चेक करना है, इसकी जानकारी हमें नीचे दर्ज की है। कृपया नीचे दिए गए समस्त से चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

  • Sikkim Ration Card List में अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले food and civil supplies department sikkim की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा। 
  • यहां आपको MIS & Reports का ऑप्शन दिखाई देगा। फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको इसके नीचे Reports का आप्शन मिल जायेगा। अब आपको इस पर क्लिक करना होगा। अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आपको DCSO wise / FPS wise Ration Card Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको यहां से अपनी  DCSO का चुनाव करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपनी FPS ID की पहचान करके उसके ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • जैसे ही आप FPS ID का चुनाव करेंगे, आपके सामने स्क्रीन पर Ration Card List खुल जाएगी। अब आप इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • दोस्तों इस तरह से आप Ration Card List में अपना नाम बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
Food and civil supplies department Sikkim – Official PortalClick Here
Grievance Portal of Sikkim Ration CardClick Here

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको सिक्किम में राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और हमारे द्वारा दर्ज की गई जानकारी के माध्यम से आप अपना Ration Card Sikkim जरूर बनवा पाएंगे। ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियां हर रोज प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट rationcardslist.in से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :

Ration Card Sikkim से संबंधित प्रश्न उत्तर

सिक्किम राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के कितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड में सम्मिलित किया जा सकता है?

दोस्तों आपके परिवार में जितने भी सदस्य हैं आप उन सभी का नाम राशन कार्ड में सम्मिलित कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की है।

Ration Card Sikkim के माध्यम से नागरिकों को कितना राशन प्रदान किया जाता है?

दोस्तों सिक्के राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों के राशन कार्ड के अनुसार ही उन्हें राशन प्रदान किया जाता है। जैसे कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं सिक्किम राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं और प्रत्येक राशन कार्ड जारी करने के पीछे नागरिक की वार्षिक आय होती है।

यदि नागरिक की वार्षिक आय बहुत कम है तो उसे बीपीएल श्रेणी में रखकर उसके अनुसार राशन उपलब्ध कराया जाता है। यदि नागरिक के पास आय का कोई स्रोत ही नहीं है तो उसे अंत्योदय अन्न योजना में शामिल कर कर राशन उपलब्ध कराया जाता है।

यदि नागरिक मध्यम वर्ग का है और उसकी इनकम भी सही सही है तो ऐसे नागरिक को एपीएल श्रेणी में रखकर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा दर्ज किए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Sikkim में New Ration Card बनवाने के लिए सरकार ने कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच की है?

जी हां, यदि आप नया राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार है- https://sikkim.gov.in/departments/food-civil-supplies-department

Sikkim Ration Card में Correction कैसे करें?

यदि आपके सिक्किम राशन कार्ड में कोई गलती हो गई है तो आप इस गलती को फूड सिविल सप्लाईज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से संशोधित कर सकते हैं और संशोधित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sikkim Ration Card के लिए आवेदन करने हेतु कितना शुल्क जमा करना होगा?

दोस्तों आप राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह का शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यह प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

ration card of sikkim | sikkim ration card list 2023 | sikkim ration card list check | sikkim ration card list downloadsikkim ration card list hindisikkim ration card list online | sikkim ration card list online check | ration card status sikkim

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment