राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें – Ration Card Number Search Online 2023

राशन कार्ड क्रमांक सर्च 2022 | राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें | राशन कार्ड क्रमांक सर्च 2022 | राशन कार्ड आईडी | राशन कार्ड क्रमांक | राशन कार्ड नंबर | राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें ऑनलाइन 2022 | राशन कार्ड नंबर कैसे सर्च करें | राशन कार्ड संख्या कैसे देखें

This image has an empty alt attribute; its file name is Add-a-heading-1.jpg

Ration Card Number Search

राशन कार्ड संख्या कैसे देखें : दोस्तों यदि आप राशन कार्ड की क्रमांक संख्या सर्च करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से आसानी से राशन कार्ड की क्रमांक संख्या सर्च कर सकते हैं | आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से राशन कार्ड नंबर कैसे सर्च करें की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे| राशन कार्ड नंबर या फिर राशन कार्ड की क्रमांक संख्या बहुत ही महत्वपूर्ण होती है| इससे क्रमांक संख्या के माध्यम से आप राशन कार्ड का संपूर्ण विवरण आसानी से चेक कर सकते हैं|

यदि आप डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इस संख्या के माध्यम से राशन कार्ड बनवा सकते हैं |क्योंकि डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के दौरान आपसे आपके राशन कार्ड की संख्या पूछी जाती है |परंतु कई लोगों के पास राशन कार्ड संख्या उपलब्ध नहीं होती है| जब लोगों से राशन कार्ड संख्या पूछी जाती है तो उनके पास नहीं होती है राशन कार्ड खो जाने या फिर खराब हो जाने के कारण राशन कार्ड बनवाना पड़ता है |यदि व्यक्तियों के पास राशन कार्ड संख्या उपलब्ध हो तो राशन कार्ड बनवाना आसान हो जाता है| इसीलिए राशन कार्ड धारक को अपनी राशन कार्ड क्रमांक संख्या सुरक्षित रखनी चाहिए |

राशन कार्ड की क्रमांक संख्या या फिर आप राशन कार्ड का आईडी नंबर ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं| खाद्य विभाग में यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है |अब राशन कार्ड धारक राशन कार्ड से संबंधित विवरण की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं| यदि आप घर बैठे अपने मोबाइल में कंप्यूटर के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करके राशन कार्ड संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

राशन कार्ड क्रमांक ऑनलाइन सर्च कैसे करें?

अगर आप अपना राशन कार्ड क्रमांक सर्च या राशन कार्ड नंबर सर्च करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गये कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे :

First Step :

  • दोस्तों आपको सबसे पहले NFSA की ऑफिशियल वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कर लेना है|
  • वेबसाइट ओपन होने के पश्चात स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो जाएगा|
  • यहां आपको अपने राशन कार्ड का नंबर सर्च करने के लिए मैन्यू में जाना होगा|
  • यहां जा कर राशन कार्ड के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा |
  • अब आपको Ration Card Details On State Portals के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा |
राशन कार्ड क्रमांक सर्च
  • फिर अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा|

Second Step :

  • फिर अगले चरण में भारत के सभी राज्यों की सूची ओपन हो जाएगी |
  • आप जिस भी राज्य में रहते हैं आपको उसका नाम सेलेक्ट करना होगा|
  • अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य से हैं तो आपको उत्तर प्रदेश राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा|
राशन कार्ड क्रमांक सर्च
  • यदि आप किसी अन्य राज्य से है तो आपको उस राज्य का नाम सिलेक्ट करना होगा|

Third Step :

  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के पश्चात आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना होगा|
  • राज्य और जिला नाम सेलेक्ट करने के पश्चात खाद्य विभाग की स्टेट पोर्टल ओपन हो जाएगी |
  • यहां आपको राज्य के अंदर आने वाले सभी जिलों की सूची मिल जाएगी|
राशन कार्ड क्रमांक सर्च
  • फिर आपको अपने जिले के नाम को सेलेक्ट कर लेना है|
  • फिर आपको अपने ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट कर लेना है|
  • यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो आप शहरी ब्लॉक को सेलेक्ट करें और |
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक को सेलेक्ट करें |
राशन कार्ड क्रमांक सर्च
  • फिर आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है |
  • ब्लॉक सेलेक्ट करने के पश्चात इसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत या फिर नगर पंचायत की सूची खुल जाएगी |
  • यहां आप जैसी पंचायत के अंतर्गत आते हैं आपको उसका नाम ही सेलेक्ट करना होगा
  • फिर आपको राशन कार्ड धारकों की संख्या देखने को मिल जाएगी |

Fourth Step :

  • यहां पर आपको पात्र गृहस्थी या फिर अंत्योदय राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना होगा |
  • आप जिस भी राशन कार्ड की पात्रता सूची में आते हैं |
  • आपको उसी ऑप्शन को सिलेक्ट करना है फिर आपको राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना है |
  • जैसे ही आप राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर सभी राशन कार्ड धारकों की सूची खुलकर आ जाएगी|
  • यहां पर राशन कार्ड धारक के नाम उसके पति या फिर पिता का नाम के साथ अन्य विवरण देखने को मिल जाएगा
  • इसके साथ ही राशन कार्ड धारक के नाम के सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या देखने को मिल जाएगी |
  • यही आपके राशन कार्ड की संख्या अर्थात राशन कार्ड क्रमांक या राशन कार्ड नंबर होगा |

आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें

अब आप अपने मोबाइल के द्वारा भी राशन कार्ड नंबर सर्च कर सकते है परन्तु इसके लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर का होना आवश्यक है| पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो जरुर देखें

स्टेट वाइज राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें ऑनलाइन

दोस्तों इसी प्रकार आप अन्य राज्यों के अंतर्गत रहने वाले लोग भी राशन कार्ड का नंबर क्या है? या राशन कार्ड की संख्या के बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं |

राज्य का नामराशन कार्ड क्रमांक सर्च
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राशन कार्ड क्रमांक सर्च करें ऑनलाइन 2022 या राशन कार्ड संख्या कैसे देखें के बारे में जानकारी प्रदान की | अगर आप Ration Card Number Search करने के सम्बन्ध में कुछ पूछना चाहते हैं या आप कोई सुझाव हमे देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर कीजिये| धन्यवाद !