Ration Card Transfer Online 2023 : राशन कार्ड ट्रांसफर करने का तरीका

ration card ko transfer kaise karen | ration card transfer | ration card transfer form | ration card transfer online | ration card transfer application | how to transfer ration card online | how to transfer ration card from one district to another

राशन कार्ड क्या है : दोस्तों जैसा कि हम अपने कई आर्टिकल के माध्यम से आपको बता चुके हैं कि राशन कार्ड एक कानूनी दस्तावेज होने के साथ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसके माध्यम से नागरिक को काफी लाभ मिलते हैं और राशन कार्ड भारत में एक पहचान पत्र और एक नागरिकता दर्शाने वाले प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।

ration card transfer online

Table of Contents

Ration Card Transfer Online 2023

आप किस तरह एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने राशन कार्ड को कैसे ट्रांसफर करा सकते हैं इसके लिए आपके पास कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है, आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी जानकारी प्रदान करेंगे।  

Ration Card Transfer Online 2022

दोस्तों जिन लोगों का पहले से ही राशन कार्ड बना हुआ है परंतु किसी कारण उन्हें अपने राज्य से अन्य दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है या फिर किसी एक जिले से दूसरे जिले में जाना पड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में नागरिक खाद्य विभाग में जाकर अपने राशन कार्ड ट्रांसफर करवाने के लिए एप्लीकेशन दे सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने राशन कार्ड को अन्य जिले या फिर अन्य राज्य में कैसे ट्रांसफर करा सकते हैं और ट्रांसफर कराने के पश्चात आप कैसे अपने राशन कार्ड का लाभ ले सकते है।

Highlights Of Ration Card Transfer Online

आर्टिकल     Ration Card Transfer Online
सम्बंधित विभाग   खाद्य एवं रसद विभाग 
साल   2022-2023
केटेगरी   Ration Card NFSA
Ration Card Transfer की प्रक्रिया   ऑफलाइन
लाभार्थी   देश के नागरिक 
उद्देश्य   एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करना

Ration Card Transfer कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

1- आवेदक के तीन पासपोर्ट आकार के फोटो
2- निवास का प्रमाण : आवेदक के निवास का पता दर्शाने वाले निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की फोटोस्टेट

  • आवेदक के नाम पर नवीनतम टेलीफोन बिल
  • वैध ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • आवेदक के नाम पर नवीनतम एलपीजी रसीद
  • वैध पासपोर्ट
  • यदि आप अपने घर में रहते हैं तो नवीनतम कर (tax) भुगतान रसीद
  • अगर आप एक किराए के घर में रहते हैं तो नवीनतम किराया भुगतान रसीद (जो स्पष्ट रूप से आपके मकान मालिक के नाम और मालिक के पूर्ण डाक पते को दर्शाता हो)
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मतदाता सूची का अर्क
  • या कोई अन्य दस्तावेज जिससे आवेदक के निवास का प्रमाण मिलता हो।

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें?

एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड ट्रांसफर करने के लिए, आपको अपने क्षेत्र या जिले से सम्बंधित खाद्य विभाग या राशन कार्यालय जाना होगा। अब आपको अपनी समस्या वहां मौजूद अधिकारी को बता देनी है वह आपको Ration Card Transfer Form देंगे। अब आपको Ration Card Transfer Form में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।

दोस्तों आपको इस Ration Card Transfer Form के लिए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म जमा करने के बाद अधिकारी आपको एक रसीद/ slip प्रदान करेंगे। आप उस slip के द्वारा Ration Card Transfer Status चेक कर सकते हैं या जिस दुकान हेतु आपने अप्लाई किया है आप वहां जाकर भी Ration Card Transfer Status का पता कर सकते हैं। आपको इस फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा।

Ration Card Transfer Form

आप राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आपका कार्य और भी आसान हो जायेगा।

Ration Card Transfer Form Kaise Download Karen

आपको बस राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म को fill करके सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। राशन कार्ड ट्रांसफर फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कृपया नीचे दिए गये बटन पर क्लिक कीजिये –

पूरे भारत में तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं:

खाद्य विभाग के माध्यम से नागरिकों को अलग-अलग श्रेणी के अनुसार राशन कार्ड का वितरण किया जाता है। राशन कार्ड प्रत्येक राज्य में अलग-अलग रंग के हो सकते हैं। जो राशन कार्ड अधिकतर राज्यों में प्रचलित है उनकी जानकारी हमने नीचे दी है। सभी रंगों के राशन कार्ड की जानकारी निम्नलिखित प्रकार है :

  • सफ़ेद कार्ड – यह उन परिवारों को दिया जाता है जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹100000 से ऊपर है।
  • ऑरेंज कार्ड – यह उन परिवारों को दिया जाता है जिन परिवारों की वार्षिक आय 50000 से लेकर ₹100000 के बीच है। 
  • पीला कार्ड – बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी में आने वाले नागरिकों को पीला राशन कार्ड का लाभार्थी बनाया जाता है और नागरिकों की वार्षिक आय ₹15000 से कम है ऐसे नागरिकों को बीपीएल श्रेणी में सम्मिलित किया जाता है।

पात्रता मानदंड 

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिक को भारत का निवासी होना जरूरी है।
  • यदि वह भारतीय है तो वह अपना राशन कार्ड बनवा सकता है।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको How To Transfer Ration Card From One Shop To Another व एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड कैसे ट्रांसफर करें, इसकी पूरी जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। राशन कार्ड से जुडी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Ration Card Transfer Online से संबंधित प्रश्न उत्तर

किन किन स्थितियों में राशन कार्ड को ट्रांसफर कराना पड़ता है?

यदि आप किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित हो रहे हैं या आपने किसी अन्य क्षेत्र में घर लिया है।

राशन कार्ड ट्रांसफर कराने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

ऐसा कोई भी दस्तावेज जो आपके निवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करें जैसे- आप का टेलिफोन बिल या फिर आप का बिजली का बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।

मेरा राशन कार्ड यूपी का बना हुआ है परंतु मैं अब महाराष्ट्र में रहने वाला हूं और मुझे अपना राशन कार्ड महाराष्ट्र में ट्रांसफर कराना है इसके लिए मुझे क्या करना होगा ?

आपका राशन कार्ड यूपी से महाराष्ट्र ट्रांसफर होगा। ट्रांसफर करवाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। हमने इस प्रक्रिया को अपने आर्टिकल में दर्ज किया है। आप जिस भी राज्य में अपने राशन कार्ड का ट्रांसफर कराना चाहते हैं आप उस राज्य के नाम को सेलेक्ट करें।

राशन कार्ड को कैसे ट्रांसफर करें?

राशन कार्ड को ट्रांसफर कराने के लिए आपको अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले खाद्य विभाग जाना होगा। यहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन देनी होगी। इस एप्लीकेशन के साथ आपको अपना निवास प्रमाण पत्र और एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। इसके बाद संबंधित अधिकारी के माध्यम से आप के राशन कार्ड का ट्रांसफर प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।

एपीएल व बीपीएल या फिर अन्य श्रेणियों में आने वाले राशन कार्डों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर कराया जा सकता है?

जी हां, यदि आपका किसी भी श्रेणी का राशन कार्ड बना हुआ है तो आप अपने राशन कार्ड को अन्य जिले या फिर राज्य में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल में दर्ज की गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।

ration card transfer online in up | ration card transfer certificate download | online ration card transfer | transfer of ration card online | ration card online transfer | online transfer of ration card | ration card transfer application form | transfer ration card online | ration card transfer form online | How to Transfer Ration Card From One State to Another 

Leave a Comment