Odisha Ration Card 2023 : Online Apply, New List, Status

food supply and consumer welfare department odisha | odisha ration card helpline number | odisha ration card download | odisha ration card apply | odisha ration card customer care number

Ration Card Odisha : दोस्तों उड़ीसा की सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों को Odisha Ration Card की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राशन कार्ड के आवेदन फिर से स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। दोस्तों यदि आपने Odisha Ration Card नहीं बनवाया है तो आप Odisha Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड कौन बनवा सकता है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।क्योंकि हम आज आपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ओडिशा राशन कार्ड से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं और आपको बताने वाले हैं कि आप Odisha Ration Card केसे बनवा सकते हैं और राशन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों का प्रयोग कर सकते हैं।

Orissa Ration Card 2023

दोस्तों यदि आप उड़ीसा राज्य के नागरिक हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। दोस्तों आप Odisha Ration Card के माध्यम से उड़ीसा राज्य में चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाले राशन को रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।

odisha ration card

यदि आप उड़ीसा राज्य के निवासी हैं तो आप अपना Odisha Ration Card बनवा सकते हैं और हर महीने सस्ती दरों पर खाद्यान्न वस्तुएं प्राप्त कर सकते  है। इसके अतिरिक्त राशन कार्ड का लाभ राशन कार्ड धारक का पूरा परिवार प्राप्त कर सकता है और एक सामूहिक पहचान पत्र के रूप में राशन कार्ड को प्रयोग कर सकता है।

Highlights Of Ration Card Odisha 2023

आर्टिकल     Odisha Ration Card
सम्बंधित विभाग   खाद्य एवं रसद विभाग 
साल   2023
केटेगरी   Ration Card
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी   राज्य के नागरिक 
उद्देश्य   नागरिकों को सब्सिडी दामों में राशन प्रदान करवाना

Benefits Of Odisha Ration Card

दोस्तों Odisha Ration Card एक सरकारी दस्तावेज होता है जो राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जाता है जिन नागरिकों की आर्थिक दशा कमजोर है जो नागरिक गरीब श्रेणी में आते हैं ऐसे नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ भी राशन कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों उड़ीसा राज्य में जो नागरिक गरीब हैं जिनके पास से जीवन याचिका चलाने के लिए कोई स्रोत उपलब्ध नहीं है वह अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड को बनवा सकते हैं और अपनी जीवन याचिका के लिए रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों यह राशन आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्राप्त कर सकते  है।

Odisha Ration Card List | उड़ीसा राशन कार्ड सूची 

दोस्तों यदि आपने अभी तक अपना Odisha Ration Card नहीं बनवाया है तो आप हमारे द्वारा बताए गए समस्त चरणों को अपनाकर अपना Odisha Ration Card बनवा सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों जिन नागरिकों ने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है उनके लिए हमारा आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है

दोस्तों आपको बता दें राशन कार्ड एक परिवार का सामूहिक पहचान पत्र के रूप में भी कार्य करता है और परिवार का प्रत्येक दोस्त है जिसका नाम राशन कार्ड में उपलब्ध है वह राशन कार्ड को दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकता है इसीलिए प्रत्येक नागरिक के पास राशन कार्ड होना अति आवश्यक  है।

उड़ीसा राशन कार्ड का उद्देश्य  

दोस्तों उड़ीसा सरकार के माध्यम से उड़ीसा राज्य में फिर से नए तरीके से राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य ऐसे नागरिकों की सहायता करना है जो राशन कार्ड के पात्र तो हैं परंतु उनका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है ऐसे नागरिकों को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिला है ऐसे नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए उड़ीसा की सरकार ने फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है अब नागरिक आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना Odisha Ration Card बनवा सकते हैं।

Types Of Ration Card In Odisha

दोस्तों उड़ीसा राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं यदि आप उड़ीसा राज्य से है तो आप इन में से किसी एक राशन कार्ड के लिए अपनी पात्रता के अनुसार राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं इन तीनों प्रकार के राशन कार्ड की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

एपीएल राशन कार्ड (Above Poverty line) :

यह राशन कार्ड उड़ीसा राज्य के उन नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जो नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं इसके अतिरिक्त ऐसे नागरिक चीन की वार्षिक इनकम ₹10000 या फिर इससे अधिक है ऐसे नागरिकों को एपीएल श्रेणी में रखा जाता है और एपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 15 किलो गेहूं और चावल प्राप्त कर सकते  है।

बीपीएल राशन कार्ड (Below Poverty line) :

दोस्तों बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जो नागरिक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे नागरिक काफी गरीब श्रेणी के होते हैं ऐसे नागरिकों के पास कोई भी इनकम का सोर्स नहीं होता है ऐसे नागरिकों की जीवनी याचिका सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार इन्हें बीपीएल श्रेणी में रखती है और बीपीएल श्रेणी में आने के लिए नागरिकों को दर्शा ना होता है कि उनकी इनकम ₹10000 प्रति वर्ष से कम है तभी उन्हें बीपीएल श्रेणी का लाभ प्रदान किया जाता है ऐसे बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रति महीने 25 किलो गेहूं चावल का वितरण किया जाता  है।

अंत्योदय राशन कार्ड (Antyodaya Ration Card) :

अंत्योदय राशन कार्ड उड़ीसा राज्य के ऐसे नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जिन नागरिकों के पास इनकम का कोई साधन ही उपलब्ध नहीं है जिनके पास अपना घर नहीं है ऐसे समस्त गरीब नागरिकों को सरकार अंत्योदय राशन कार्ड श्रेणी में रहती है और इस श्रेणी में रखकर मुफ्त में प्रति महीने राशन उपलब्ध कराती  है।

Required Documents For Odisha Ration Card

यदि राज्य में कोई नागरिक अपना राशन कार्ड बनवाने का इच्छुक है तो उसके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है क्योंकि इन दस्तावेजों के साथ यदि वह अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करता है तभी उसका एप्लीकेशन फॉर्म मान्य होगा और राशन कार्ड की आगामी प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा दोस्तों इसीलिए यदि आप Odisha Ration Card बनवाने जा रहे हैं तब आपके पास महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना जरूरी है जरूरी दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड 
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो उड़ीसा राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • समग्र आईडी
  • परिवार के मुखिया का इनकम सर्टिफिकेट 
  • परिवार के मुखिया के चार पासपोर्ट साइज फोटो 
  • राशन कार्ड हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी जरुरी है।

Eligibility Criteria For Odisha Ration Card

दोस्तों यदि आप Odisha Ration Card बनवाने के इच्छुक हैं तो आप को उनका राशन कार्ड की दी गई पात्रता को पूर्ण करना होगा यदि आप इस पात्रता सूची में आते हैं तो आप राशन कार्ड बनवा सकते  है। पात्रता सूची की जानकारी कुछ इस प्रकार है

  • Odisha Ration Card का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को प्रदान किया जाना है जो नागरिक आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है |
  • राज्य के ऐसे नागरिक जिनकी इनकम प्रति वर्ष के हिसाब से ₹10000 से भी कम है ऐसे नागरिक बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं 
  • राशन कार्ड हेतु आवेदन करने वाले नागरिकों को उड़ीसा राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है
  • नया राशन कार्ड बनवाने के लिए एवं नागरिक एक बार ही आवेदन कर सकता है केवल वही नागरिक आवेदन कर सकता है
  • जिसके पास पहले से कोई राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है कोई ऐसी लड़की जो किसी और राज्य की है 
  • परंतु उसकी शादी उड़ीसा राज्य में हो गई है तब भी वह उड़ीसा राज्य में राशन कार्ड बनवा सकती है।

Odisha Ration Card Online Apply

दोस्तों यदि आप अपने Odisha Ration Card के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको नीचे दिए गए पूरे प्रोसेस को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और इसे पढ़कर आप Odisha Ration Card के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आपको उड़ीसा राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा। उड़ीसा राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दर्ज किया है। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। लिंक- https://www.foododisha.in/
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंचेंगे।  
odisha ration card
  • इस स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा।
  • यहां आपको roll-out फेस का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब इसके पश्चात स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको ration card application form under NFSA-2013 का ऑप्शन दिखाई देगा।  
odisha ration card apply
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • दोस्तों जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको odisha ration card form pdf का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे odisha ration card form pdf download हो जाएगा।
  • अब आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है और प्रिंट आउट प्राप्त करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।  
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए समस्त जानकारी को आपको सही-सही दर्ज करना है।  
  • फिर जो दस्तावेज मांगे जाए उन सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है।
  • दोस्तों इस प्रकार आपका application form भरकर पूर्ण हो जाएगा।  
  • अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म ले जाकर जिले के राशन कार्ड कार्यालय में जमा कर देना होगा
  • जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर देंगे।
  • इसकी आगे की कार्यवाही के लिए इसे संबंधित अधिकारी के पास अग्रेषित कर दिया जाएगा और कुछ ही समय पश्चात आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

District Wise Odisha FPS Dealer List

District NameNo. Of FPS Dealer
Angul1085
Bhadrak825
Balasore1638
Bargarh1405
Boudh158
Bolangir1738
Cuttack1527
Deogarh328
Dhenkanal642
Gajapati662
Ganjam2126
Jharsuguda510
Jagatsinghpur997
Jajpur1102
Kendrapara654
Kalahandi880
Kandhamal494
Koraput1318
Keonjhar648
Khordha1223
Mayurbhanj2072
Malkangiri513
Nayagarh344
Nawarangpur771
Nuapada323
Puri1459
Rayagada375
Subarnapur133
Sambalpur438
Sundergarh1691
Total28079

District Wise No. Of Depots

District NameNo. Of Depots Registered
Angul09
Bhadrak14
Balasore08
Bargarh12
Boudh04
Bolangir06
Cuttack15
Dhenkanal09
Deogarh04
Ganjam29
Gajapati07
Jharsuguda04
Jagatsinghpur06
Jajpur05
Kendrapara08
Kalahandi08
Kandhamal10
Koraput20
Keonjhar09
Khordha09
Mayurbhanj15
Malkangiri09
Nuapada05
Nawarangpur07
Nayagarh07
Puri11
Rayagada11
Sundergarh14
Sambalpur07
Subarnapur07
Total289

Odisha Ration Card Helpline Number

अगर आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर अपनी Odisha Ration Card संबंधित कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं या फिर उड़ीसा राशन कार्ड संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन संख्या पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Odisha Ration Card Helpline Number – 1800 -3456750

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको Odisha Ration Card कैसे बनवाएं की पूरी जानकारी प्रदान की है। हमने आपको इसके लाभ उद्देश्य आदि की जानकारी भी प्रदान की है हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी

ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारे द्वारा बताई गई उड़ीसा राशन कार्ड की जानकारी के माध्यम से आप अपना Odisha Ration Card बनवा सकते हैं।दोस्तों यदि आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप इसकी हेल्पलाइन सेवा का उपयोग कर सकते हैं हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

यह भी पढ़ें :

FAQ’s Related To Odisha Ration Card 2023

राशन कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन?

आप उड़ीसा राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।अधिकारी वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है – https://www.foododisha.in/

दोस्तों आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं। राशन कार्ड कैसे बनवाएं, इसकी पूरी जानकारी आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या उड़ीसा राशन कार्ड सूची में स्वयं का नाम चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप उड़ीसा राशन कार्ड सूची में फूड सप्लाईज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

यदि उड़ीसा राशन कार्ड सूची में नाम उपलब्ध नहीं है तब इस स्थिति में क्या करना होगा?

यदि आपका राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आया है तो आप को फिर से निर्धारित आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा और आवेदन कैसे करना है? इसकी जानकारी लेने के लिए आप हमारे बताए गए समस्त चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो कर सकते हैं। जो हमने अपने आर्टिकल में दर्ज किए हैं।

उड़ीसा राशन कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?

उड़ीसा राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.foododisha.in/ है।

उड़ीसा राशन कार्ड के लिए कोई हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध है?

जी हां, आप यदि कोई शिकायत या फिर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके हेल्पलाइन संख्या पर कॉल कर सकते हैं। Odisha Ration Card Helpline Number है – 1800 -3456750

odisha ration card beneficiary list | ration card odisha | ration card odisha application form | ration card odisha apply | ration card odisha new list 2021 | ration card odisha helpline number | e bitaran odisha ration card list | e bitaran odisha ration card

Leave a Comment