Vehicle NCRB Report : वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट डाउनलोड कैसे करें ?

Vehicle NCRB Report Download ।  Vehicle NCRB Report। एनसीआरबी रिपोर्ट। वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट

Vehicle NCRB Report Download : हेलो दोस्तो आप सब कैसे हैं आज हम आपको Vehicle NCRB Report के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करेंगे की वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट डाउनलोड कैसे कर सकते हैं यदि आपके पास भी वहां है यह आप इसे खरीदने वाले हैं।

Vehicle NCRB Report Download

तो आपको इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको कभी ना कभी अवश्य ही पड़ती है यह रिपोर्ट आपको एनसीआरबी से मिल जाती है इसके लिए आपको एनसीआरबी के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है एन सी आर बी का फुल फॉर्म नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो भी कहते हैं।

एनसीआरबी एक भारतीय सरकारी एजेंसी होती है जिसका कार्य अपराधिक सूचना जानकारी को एकत्र करना होता है और उसका विश्लेषण करना विश्लेषण का आधार भारतीय दंड संहिता आईपीसी और विशेष स्थानीय कानून एस एल एल द्वारा परिभाषित जानकारी के आधार पर किया जाता है।

What is Vehicle NCRB Report ? – व्हीकल एनसीआरबी रिपोर्ट क्या होती हैं ?

व्हीकल एनसीआरबी रिपोर्ट एक प्रकार की वाहन रिपोर्ट होती है जो कि एनसीआरबी के द्वारा दी जाती है राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एक प्रकार की सेवा है जिसके माध्यम से सभी नागरिकों को यह सुविधा दी जाती है कि वह किसी भी वाहन की पुरानी क्राइम रिपोर्ट संबंधी जानकारी निकाल सकते हैं ।

जिनसे उन्हें पता चल जाएगी उस बहन की कोई ऐसी क्रीम कल रिपोर्ट तो नहीं है इस रिपोर्ट को राष्ट्रीय डेटाबेस से निकाला जाता है इसकी जरूरत हमें बहुत से कार्यों के लिए पड़ती है इसलिए जब भी आप कोई भी पुरानी वाहन खरीदे या उसे अपने नाम करवाएं तो पहले Vehicle NCRB Report को जरूर निकलवा ले ।

इससे आपको इस बात की तसल्ली मिल जाती है कि जिस वाहन को आप खरीदने या अपने नाम कराने वाले हैं उसका कोई भी पुराना केमिकल रिपोर्ट नहीं है नहीं बे वाहन किसी चोरी में का तो नहीं है इससे आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

उसके बाद आपको आरटीओ में जमा करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र एन ओ सी भी प्राप्त करनी होती है जिसके बाद आप उस बहन को अपने नाम करा सकते हैं।

क्यों जरुरी है Vehicle NCRB Report ?

Vehicle NCRB Report बहुत आवश्यक होती है इसकी आवश्यकता आपको बहुत से स्थान पर पड़ती है खासकर जब आप किसी पुराने वाहन खरीदते हैं और उस वाहन का स्वामी अपने नाम कर आते हैं तो आपको vehicle एनसीआरबी रिपोर्ट की आवश्यकता होती है इससे हमें पता चलता है।

कि जिस वाहन को हम खरीदने वाले हैं उसका पुराना कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है या वह चोरी का वाहन तो नहीं है इसके अलावा जब आप एक राज्य से दूसरे राज्य में अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करवाते हैं तो आपको वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है हमें वाहन सेलोन उतारने एचपी terminate के लिए भी वाहन की एनसीआरबी रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है।

Vehicle NCRB Report Download कैसे करें ?

अगर आप भी सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने चाहते हैं तो आप सबसे पहले वहां की एनसीआरबी रिपोर्ट निकलवा ली होगी इसके बाद आपको ऑनलाइन देखने की सुविधा का उपयोग करना होगा इसके लिए आपको राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है और वहां से आप आगे की प्रक्रिया को फॉलो करके अपने वाहन की रिपोर्ट चेक कर सकते हैं इसके प्रोसेस को जाने कि यह कैसे  देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर पहुँचने पर आप को दिए गए विकल्पों में से Citizen Services पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप के सामने ड्राप डाउन मेनू खुल जाएगा। आप को इनमे से Central Citizen Services पर क्लिक करना है।
  • इस के बाद आप के स्क्रीन पर एक पॉप अप विंडो खुलेगा आप को OK पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगला पेज खुलने पर आप को Citizen Login के सेक्शन पर जाना होगा और पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • अपना मोबाइल नंबर भरें जिस पर आप को पटिपि प्राप्त होगा। इसके बाद ओटीपी भेजें पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आप निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।
  • अब आप को नाम दर्ज करना होगा। ध्यान रखें की जो नाम आरसी और अन्य सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर है उसी नाम को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप को स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
  • इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आप आगे की प्रक्रिया को जारी रखें।
  • लॉगिन के बाद आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को 4 विकल्प दिखाई देंगे।
  1. जनरेट व्हीकल एनओसी,
  2. मिसिंग पर्सन सर्च
  3. प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स
  4. लोकेट नियरेस्ट पीएस।
  • यहाँ आप को पहला विकल्प Generate Vehicle NOC पर क्लिक करना है। ऐसे genrate करें Vehicle NOC
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही अगला पेज खुलेगा जहां आप को वाहन एनसीआरबी रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए पूछे गए सभी विवरण भरने होंगे।

जैसे कि –

  1. व्यक्ति का नाम – इसे आप पहले ही दर्ज कर चुके हैं इसलिए अब आप को अब आप को इसमें बदलाव करने की कोई अनुमति नहीं होगी।
  2. वाहन का प्रकार : यहाँ आप को कार, बाइक, ट्रक आदि विकल्पों में चुनना होगा।
  3. पंजीकरण संख्या : इसमें आप को संबंधित वाहन का आरसी नंबर (RC नंबर ) दर्ज करना होगा।
  4. चेसिस नंबर : यहाँ आप को वाहन का चेसिस नंबर डालना होगा
  5. इंजन नंबर : इंजन का नंबर दर्ज करें।
  • अब ये जानकारी को भरने के बाद आप को Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक कर के कुछ समय बाद आप की स्क्रीन पर – Vehicle NOC is Getting Generated का मैसेज दिखेगा।
  • और कुछ ही समय में Vehicle NOC file डाउनलोड हो जाएगी।
  • जिसके बाद आप इस फाइल को खोल सकते हैं और वाहन की सभी सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं।
  • आप को इस फाइल के माध्यम से अभी तक के वाहन के रिकार्ड्स दिख जाएंगे। जिससे आप पुलिस क्रिमिनल डेटाबेस से पता कर सकते हैं कि आप के वाहन से जुडी कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो नहीं है?

Conclusion 

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको व्हीकल एनसीआरबी रिपोर्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रधान की है हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई भी कंफ्यूजन है तो आप हमारे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर मैसेज कर सकते हैं आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर हम अवश्य देंगे ऐसे ही अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे हमारे इस आर्टिकल में अब तक बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Vehicle NCRB Report से जुड़े प्रश्न उत्तर

एनसीआरबी रिपोर्ट कैसे डाउनलोड करें

आप को एनसीआरबी रिपोर्ट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर Citizen Services पर क्लिक करके आप को ड्राप डाउन मेन्यू में से Central Citizen Services का चयन कारें। इसके बाद अगले पेज पर आप को लॉगिन डिटेल्स भरके लॉगिन होना होगा जिस के बाद आप अपनी एनसीआरबी रिपोर्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

NCRB कहाँ स्थित है ?

एनसीआरबी नयी दिल्ली में स्थित है।

भारत में अपने पुलिस रिकॉर्ड की ऑनलाइन जांच कैसे कर सकता हूं?

इसके लिए आप को NCRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NCRB का full form क्या है ?

एनसीआरबी का फुल फॉर्म National Crime Records Bureau है।

एक निःशुल्क वाहन इतिहास रिपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप राष्ट्रीय बीमा अपराध ब्यूरो (एनआईसीबी), VehicleHistory.com या iSeeCars.com/VIN पर मुफ़्त VIN चेक प्राप्त कर सकते हैं। बस अपनी कार के अंक दर्ज करें और ये साइटें VIN लुकअप करेंगी और आपको वाहन के बारे में जानकारी देंगी।

Leave a Comment