Shark Tank India 2023 : शार्क टैंक इंडिया क्या है, रजिस्ट्रेशन कैसे कराएँ, Judges, Net worth

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

shark tank india judges | hammer shark tank india | shark tank sharks india | shark tank india judges list | in a can shark tank india | where can i watch shark tank india | who is the richest shark in shark tank india | how to watch shark tank india for free

What is Shark Tank India : नमस्कार आप सभी जानते हैं हमारे भारत देश में लगभग प्रत्येक क्षेत्र में एंटरप्रेनोर (entrepreneur) बढ़ रहे हैं और काफी उपलब्धियां भी हासिल कर रहे हैं। वर्तमान में युवा पीढ़ी प्राइवेट नौकरियों को छोड़कर अपने खुद के छोटे-छोटे बिजनेस शुरू कर रही है और अपने बिजनेस के आधार पर काफी उपलब्धियां हासिल कर रही है।

हमारे देश में एंटरप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) के बड़े क्षेत्र में महिलाएं काफी मेहनत और लगन के द्वारा अपने छोटे छोटे बिजनेस को ग्रो कर रही हैं। हालांकि पुरुष भी इस क्षेत्र में अपने बिजनेस को शुरू करने के और उनको ग्रो करने के मुकाम पर हैं।

shark tank india kya hai

हमारे देश में कई उभरते एंटरप्रेन्योर को बढ़ावा देने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल ने 20 दिसंबर को शार्क टैंक इंडिया शो शुरू किया है। यदि अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और एक एंटरप्रेनोर बनने के इच्छुक हैं तो आप सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के सार्क टैंक इंडिया शो को जरूर देखें।

इससे आपको कई आइडियाज मिलेंगे और किस तरह आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं, इसकी जानकारी भी मिलेगी। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शार्क टैंक इंडिया, shark tank india time and channel, shark tank india on which channel आदि से संबंधित जानकारी को शेयर करने वाले हैं। 

Shark Tank India kya hai

Table of Contents

शार्क टैंक इंडिया क्या है – What is Shark Tank India

यहां हम बात कर रहे हैं शार्क टैंक इंडिया की। दोस्तों जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं शार्क अटैक इंडिया सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के माध्यम से शुरू किया गया एक show है, जो भारत में उभरते हुए छोटे छोटे बिजनेस करने वाले उभरते एंटरप्रेन्योर्स के लिए है जो अपने बिजनेस को एक नए मुकाम पर ले आना चाहते हैं और नए नए आइडियाज के माध्यम से अपने बिजनेस को डेवलप करना चाहती हैं।

shark tank india kya hai in hindi

इस शो में जो व्यक्ति विशेष की चाह रखता है उसके लिए नए-नए आईडियाज उपलब्ध है। इस शो के अंदर उभरते हुए एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए-नए आइडिया आज की जानकारी बताते हैं और उनका बिज़नेस आगे जाकर मार्केट में अपनी जगह बनाएगा और वह अपने बिजनेस के माध्यम से कैसे प्रॉफिट ले सकते हैं इसकी जानकारी शो करते हैं।

How Shark Tank India Works

इस शो के अंदर उभरते हुए एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए-नए आइडिया आज की जानकारी बताते हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के माध्यम से उभरते हुए एंटरप्रेन्योर अपने आइडिया शेयर करते हैं और बिजनेस एक्सपर्ट से अपने बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करवाते हैं। 

How Shark Tank India Works

इस शो में बहुत से एक्सपर्ट शामिल हुए हैं जिन्होंने बिजनेस क्षेत्र में महारत हासिल कर रखी है। इस शो में जो भी जज के तौर पर है वह सभी अपने बिजनेस के क्षेत्र में बहुत बड़े मुकाम पर पहुंच चुके हैं और इसीलिए उन्हें एक्सप्रेस के तौर पर इस शो के लिए जज सिलेक्ट किया गया हैं। 

Highlights Of Shark Tank Indiaशार्क टैंक इंडिया 2023

शो का नामशार्क टैंक इंडिया
चैनलसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल
जजेस7 जजेस
जजेस प्रोफेशनबिजनेस एक्सपर्ट्स
कंटेस्टेंट्सएंटरप्रेन्योर्स
कब शुरू हुआ20 दिसंबर
दिनसोमवार से शुक्रवार
समयरात 9:00 बजे
चैनल के अलावा ऐप SonyLiv

शार्क टैंक इंडिया शो टेलीकास्ट Shark Tank India Show Telecast

दोस्तों सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन चैनल पर शार्क टैंक इंडिया शो को दिखाया जा रहा है। इस शो को 20 दिसंबर 2021 में शुरू किया गया था। दोस्तों इस शो के एंकर ‘रोडीज’ जैसे फेमस शो में भूमिका निभाने वाले और जज के तौर पर भी भूमिका निभाने वाले रणविजय सिंघ हैं। 

Shark Tank India kya hai

Sharks Of Shark Tank IndiaShark Tank India Judges List

शार्क टैंक इंडिया के सात शार्क के नाम नीचे लिस्ट में दिए गये हैं –

  • Ashneer Grover.
  • Anupam Mittal.
  • Vineeta Singh.
  • Aman Gupta.
  • Namita Thapar.
  • Peyush Bansal.
  • Ghazal Alagh.

शार्क टैंक इंडिया जजेस पैनल / बिजनेस एक्सपर्ट्स Shark Tank India Judges Panel

shark Tank India Judges Panel

The Shark Tank India : इस शो में एंटरप्रेन्योर्स के माध्यम से बताए गए अपने बिजनेस को शुरू करने और उनसे प्रॉफिट कमाने के आइडियाज के आकलन पर जजेस के द्वारा एंटरप्रेन्योर्स को सार्क के नाम से प्लेटफार्म पर बुलाया जाता है। यहां पर समस्त जजेस अपने-अपने बिजनेस में महारत हासिल कर चुके हैं, इसीलिए उनको बिजनेस एक्सपर्ट भी कहते हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह किस-किस बिजनेस के एक्सपर्ट से तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें : 

  • इस शो के पहले जज हैं – अशनीर ग्रोवर जो “Bharat Pe” के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 
  • इस शो की दूसरी जज है – विनीता सिंह जो एक “Sugar cosmetics” की सीईओ तथा को-फाउंडर है। 
  • इस शो के तीसरे जज ने पियूष बंसल जो “Lenskart” के फाउंडर और सीईओ हैं। 
  • इस शो की चौथी बिजनेस एक्सपर्ट है – नमीता थापर जो एक “Emcure Pharmaceuticals” की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 
  • शार्क टैंक इंडिया के पांचवी बिजनेस एक्सपर्ट हैं – अनुपम मित्तल जोकि “shaadi.com” के फाउंडर एंड सीईओ हैं। 
  • शार्क टैंक इंडिया के अगले जज बिजनेस एक्सपर्ट हैं – गजल अलघ जो कि “MamaEarth” के को-फाउंडर एवं चीफ भी हैं। 
  • इस शो के सातवें और आखिरी बिजनेस एक्सपर्ट है – अमन गुप्ता जो “Boat” के को-फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं। 

शार्क टैंक इंडिया जजेस नेटवर्थ Shark Tank India Judges Net Worth 

Shark Tank India judges

यहां हमने आपको The Shark Tank India शो के जज इसके बारे में जानकारी दे दी है। अब हम आपको इन सभी जजेस की नेटवर्थ की जानकारी देंगे कि यह सभी जजेस पूरे साल में कितने रुपए कमाते हैं –

  • इस शो के बिजनेस एक्सपर्ट विनीता सिंह जो एक शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ तथा को फाउंडर हैं, इनकी नेटवर्क 100 करोड़ रुपए की है अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह अपने बिजनेस में कितनी सफलता हासिल कर चुकी है। 
  • अब बात करते हैं Bharat Pe के को-फाउंडर की भारतपे की को फाउंडर सुनील ग्रोवर की नेटवर्थ 700 करोड रुपयों से भी ज्यादा की है। 
  • अब इस शो के बिजनेस एक्सपर्ट ‘गजल अलघ’ जी के नेटबर्थ की बात कर लेते हैं जो ‘मामा-अर्थ’ के को- फाउंडर एवं चीफ भी हैं, इनकी नेटवर्क 148 करोड़ की है।
  • अनुपम मित्तल जो shaadi.com पीपल्स ग्रुप के फाउंडर हैं, इनकी नेटवर्क 185 करोड़ से भी अधिक है। 
  • इस शो के अगले जज पियूष बंसल जो लेंसकार्ट के सीईओ और फाउंडर है, इनकी नेटवर्क 587 करोड रुपए से भी अधिक है। 
  • इस शो की नमिता थापर जो कि ‘Emcure’ फार्मास्यूटिकल्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं, इनकी नेटवर्क लगभग 600 करोड रुपए से भी अधिक है।
  • अभी शो के आखिरी जज जो कि अमन गुप्ता हैं जो एक फेमस टेक कंपनी ‘BOAT’ के को-फाउंडर हैं। इनकी नेटवर्थ 710 करोड रुपए की है। 

Who Is The Richest Shark In Shark Tank India?

Who Is The Richest Shark In Shark Tank India

दोस्तों आपको बता दें कि इस शो के सबसे Richest Shark Ashneer Grover है। GQ India के अनुसार, अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति 90 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो उन्हें शो के सबसे अमीर शार्क में से एक बनाती है।

शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशनShark Tank India Registration

अगर आपके पास कोई बिजनेस आईडियाज उपलब्ध है या फिर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर आप पहले से ही किसी बिजनेस  आइडिया को चलाकर काफी अच्छा पर फोन कर रहे हैं तो आपको शार्क टैंक इंडिया में रजिस्टर करवाना चाहिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आप शार्क टैंक सोनी लिव (SonyLiv) की ऑफिशियल वेबसाइट Sharktank.SonyLiv.com पर जाना होगा और आप बहुत ही आसानी से खुद का रजिस्ट्रेशन कर  सकते हैं।

शार्क टैंक इंडिया शो टाइमिंग Shark Tank India Show Time

Shark Tank India Time And Channel : यदि आप शार्क टैंक इंडिया जैसे शो को देखना चाहते हैं तो आप सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर जाकर सोमवार से शुक्रवार को इस शो को रात को 9:00 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस शो को सोनी टेलीविजन के एप्लीकेशन सोनी लिव पर भी कभी भी देख सकते हैं। 

Watch Shark Tank India Online – SonyLIV

शार्क टैंक इंडिया ऑनलाइन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Conclusion

प्यारे दोस्तों आज हमने आपको शार्क टैंक इंडिया की पूरी जानकारी दी है जोकि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर दिखाया जाने वाला एक शो है। हम उम्मीद करते हैं इस जानकारी के माध्यम से आप अपने बिजनेस को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए खुद को सोनी टेलीविजन चैनल की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करेंगे और अपने बिजनेस को एक नए मुकाम पर लेकर जाएंगे। ऐसी ही अन्य जानकारियां लेने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

शार्क टैंक इंडिया से जुड़े प्रश्नोत्तर FAQ

Who Is The Richest Shark In Shark Tank India?

Ashneer Grover is the richest shark in shark tank india.

शार्क टैंक इंडिया शो को कौन से चैनल पर दिखाया जा रहा है?

Where Can I Watch Shark Tank India – सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल

शार्क टैंक शो को वीक में कौन से दिन से कौन से दिन तक दिखाया जा रहा है? 

सोमवार से शुक्रवार तक

इस शो को कितने बजे शुरू किया जा रहा है?

Shark Tank India Show Time – सोमवार से शुक्रवार रात को 9:00 बजे से 

इस शो में कितने जजों का पैनल है? 

7 Judges का

शार्क टैंक इंडिया शो को सोनी टेलीविजन चैनल के अलावा कहां देख सकते हैं?

Shark Tank India On Which Channel – इसको आप SonyLiv ऐप पर देख सकते हैं।

शार्क टैंक इंडिया शो मे जजेस किस तरह के प्रोफेशनल्स हैं? 

बिजनेस एक्सपर्ट्स और जिन्होंने अपने अपने बिजनेस में महारत हासिल कर ली है।

shark tank india judges name with company | shark tank india television show | watch shark tank india online free | shark tank india hammer | shark tank india show time | shark tank india time and channel | sharks of shark tank india | shark tank india on which channel | how shark tank india works

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment