Gujarat Ration Card List 2023 : गुजरात राशन कार्ड लिस्ट Village Wise – All Useful Info

gujarat ration card list village wise | fcs gujarat ration card list | nfsa gujarat ration card list 2023 | gujarat ration card name list | gujarat ration card list 2023

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको गुजरात राशन कार्ड सूची गांव के अनुसार की जानकारी प्रदान करने वाले हैं दोस्तों गुजरात राज्य के नागरिक राशन कार्ड की नई सूची को गांव के अनुसार भी चेक कर सकेंगे यदि कोई नागरिक गांव से संबंधित है और वह अपने नाम को Gujarat Ration Card List में चेक करने का इच्छुक है उसके लिए हमारा आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही कैसे गुजरात राशन कार्ड की सूची को गांव के अनुसार क्या कर सकते हैं।

जिन नागरिकों ने एपीएल, बीपीएल या फिर अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था अब वह सभी नागरिक जो गांव से हैं घर बैठे ही अपने राशन कार्ड की जानकारी Gujarat Ration Card List के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए गुजरात की सरकार ने क्षेत्रों के अनुसार राशन कार्ड का विवरण एन एफ एस ए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है।

Table of Contents

Gujarat Ration Card List Village Wise 2023

यदि आप भी गुजरात राज्य से हैं और आपने गुजरात राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपका राशन कार्ड बना है अथवा नहीं बना है आप इसकी जानकारी बहुत ही आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं। 

gujarat ration card list village wise

आज हम आपको घर बैठे ही Gujarat Ration Card List को कैसे चेक करें की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी डिवाइस के माध्यम से राशन कार्ड की सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं बस आपको हमारे द्वारा बताए गए समस्त चरणों को ध्यान में रखना है और इन चरणों के माध्यम से ही आप Village Wise area wise ration card list gujarat online चेक कर सकते हो।

गुजरात के उन जिलों की लिस्ट जिनकी Ration Card List Online उपलब्ध है –

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

गुजरात राशन कार्ड सूची गांवों के अनुसार चेक करने की प्रक्रिया 2023

दोस्तों यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं और आप गांव के अनुसार Gujarat Ration Card List Check करने के इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए समस्त चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करें इन चरणों को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से राशन कार्ड सूची की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे यह कुछ इस प्रकार है ।

स्टेप 1. राशन कार्ड लिस्ट वेबसाइट को खोलें

  • गुजरात राशन कार्ड सूची को गांव के अनुसार चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना होगा 
  • अधिकारी वेबसाइट जब आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी 
  • तो यहां वेब पेज पर आपको Ration Card Beneficiaries के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना होगा । 

स्टेप 2. वर्ष और माह सेलेक्ट करें

  • आपको यहां सबसे पहले वर्ष को सेलेक्ट कर लेना है
  • फिर महीने के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है 
  • इसके पश्चात आपको गो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
gujarat ration card list village wise

स्टेप 3. अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें

  • अब आपकी स्क्रीन पर गुजरात राज्य के समस्त जिलों की सूची ओपन हो जाएगी
  • इस सूची में आप जिस भी जिले से संबंधित है 
  • आपको उस जिले के नाम को सेलेक्ट कर लेना है । 
gujarat ration card list village wise

स्टेप 4. ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें

  • फिर आपको  समस्त चुने गए जिलों के तहत आने वाले समस्त ब्लॉकों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • फिर आपको अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कर लेना है
gujarat ration card list village wise

स्टेप 5. Area Name और Ration Card सेलेक्ट करें

  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपने एरिया के नाम को सर्च कर लेना है 
  • यदि आपको आपके एरिया का नाम मिल जाए तो उसके सामने आपको राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा और उस प्रकार के नीचे आपको राशन कार्ड संख्या का ऑप्शन मिलेगा, आपको अब इस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

स्टेप 6. गुजरात राशन कार्ड लिस्ट सेलेक्ट करें 

  • दोस्तों  जैसे ही आप राशन कार्ड संख्या के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 
  • आपकी स्क्रीन पर राशन कार्ड की सूची की पूर्ण जानकारी खुलकर आ जाएगी
  • इसमें आप यहाँ card holder name के साथ ration card number को चेक कर सकते हैं 
  • दोस्तों इस तरीके से आप घर बैठे ही गांव के अनुसार राशन कार्ड सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं।

NFSA – Area Wise Ration Card List Gujarat कैसे देखें ?

यदि दोस्तों आप Gujarat Ration Card List को पहले माध्यम से चेक करने पर नहीं चेक कर पाए हैं तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपके लिए दूसरा माध्यम भी लेकर आए हैं आप क्षेत्र के अनुसार भी गुजरात राशन कार्ड सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए समस्त चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा यह कुछ इस प्रकार है।

स्टेप-1 fcsca.gujarat.gov.in वेब पोर्टल खोलें – 

  • दोस्तों आपको अपनी स्क्रीन पर सबसे पहले गुजरात राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोल लेना होगा 
  • आधिकारिक वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है  ऑफिसियल वेबसाइट लिंक – fcsca.gujarat.gov.in

स्टेप-2 Area wise ration card details-NFSA – 

  • अब आधिकारिक वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • यहां आपको Activities Related to Food Safety का सेक्शन दिखाई देगा 
  • आपको इस सेक्शन में से एरिया वाइज राशन कार्ड डिटेल -NFSA का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • फिर आपको Ration Card List Gujarat को चेक करने के लिए ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना । 

स्टेप-3 Year And Verification Code दर्ज करें – 

  • फिर इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो आ जाएगी यहां आपको वर्ष दर्ज करना है
  •  इस नई विंडो में वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करना है और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

स्टेप-4 Region चयन करें – 

  • फिर गुजरात के तहत आने वाले समस्त जिलों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी
  •  यहां आपको अपने जिला और क्षेत्र को सेलेक्ट कर लेना  है।

स्टेप-5 Block चयन करें – 

  • इसके बाद सेलेक्ट किए गए जिले के तहत आने वाले समस्त ब्लॉक को की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी
  •  इसमें आपको अपने क्षेत्र को सर्च करके सेलेक्ट कर लेना है।

स्टेप-6 AAY BPL या APL Ration Card चुनें –

  • अब आपकी सामने क्षेत्रों की सूची खुलकर आ जाएगी
  • इसके सामने आपको राशन कार्ड के टाइप दिखाई देंगे 
  • जैसे कि AAY BPL या APL Ration Card आदि फिर आपको अपनी राशन कार्ड संख्या के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । 

स्टेप-7 राशन कार्ड गुजराती लिस्ट देखें – 

  • जैसे ही आप अपनी राशन कार्ड संख्या के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 
  • उसके तहत आने वाले समस्त राशन कार्ड धारियों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी 
  • फिर आपको इस सूची में अपना नाम सर्च कर लेना है और राशन कार्ड धारक का नाम और राशन कार्ड संख्या के साथ आपको स्क्रीन पर अन्य विवरण भी देखने को मिल जाएगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप एनएफएसए एरिया वाइज राशन कार्ड की पूरी सूची चेक कर सकते हैं और फिर पता कर सकते हैं कि आपका राशन कार्ड की लाभार्थी सूची में नाम आया है या नहीं आया है ।

Ration Card Search Gujaratऑनलाइन माध्यम से अपना राशन कार्ड सर्च कैसे करें

दोस्तों यदि आप राशन वितरण करने वाले शॉपकीपर के अनुसार राशन कार्ड को सर्च करना चाहते हैं तो आप इस प्रक्रिया आप Shopkeeper Wise राशन कार्ड सर्च कर सकते है। इसके लिए भी आप फूड सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं 

  • दोस्तों शॉपकीपर के अनुसार राशन कार्ड सूची को चेक करने के लिए आपको दी गई आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोलना होगा 
  • वेब पोर्टल ओपन हो जाएगा 
  • फिर आपको यहां राशन होल्डर (Fair Price Shop Wise) का ऑप्शन मिलेगा 
  • फिर आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है
  • इसके पश्चात जिला तालुका फेयर प्राइस शॉप कीपर का नाम आदि को दर्ज कर देना है और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • आपने जो भी शॉपकीपर का नाम दर्ज किया है उसके अनुसार राशन कार्ड की सूची स्क्रीन पर खुल जाएगी
  • फिर आप इसमें अपने नाम को जांच सकते हैं 
  • दोस्तों इस तरह आप बहुत ही आसानी से  शॉपकीपर के नाम के माध्यम से गुजरात राशन कार्ड सूची की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

राशन कार्ड गुजरात हेतु ऑनलाइन शिकायत करने का प्रोसेस

दोस्तों यदि राशन कार्ड से संबंधित आपको कोई समस्या हो रही है या आप किसी प्रकार की शिकायत करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है आप घर बैठे ही अपनी समस्या Food, Civil Supplies & Consumer Affairs Department Gujarat तक पहुंचा सकते है। शिकायत कैसे दर्ज करनी है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए समस्याओं को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। 

  • दोस्तों आपको सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना है
  • आधिकारिक वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है आधिकारिक वेबसाइट fcsca.gujarat.gov.in अब वेब पोर्टल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • यहां आपको नीचे की ओर रजिस्टर योर कंप्लेंट का ऑप्शन मिलेगा 
  • आपको इस ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है
  • फिर आपको राशन कार्ड से जुड़ी जो भी समस्या है आपको उसे यहां दर्ज कर देना है इसके अतिरिक्त अन्य पूछी गई जानकारी को भी दर्ज कर देना है
  • फिर विभाग के माध्यम से जो भी जानकारी आप से मांगी जाए वह भी सही सही दर्ज कर देनी है 
  • समस्त जानकारी दर्ज करने के पश्चात कंप्लेंट रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • दोस्तों इस तरह आप अपनी शिकायत को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज कर पाएंगे।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको  गांव के अनुसार गुजरात राशन कार्ड सूची को कैसे चेक करें इसकी पूर्ण जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़ेंगे हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Ration Card List Gujarat से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)

गुजरात राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने के लिए क्या करना चाहिए?

यदि आप Gujarat Ration Card New List को चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट को अपने स्क्रीन पर खोलना चाहिए यहां आप अपने गांव के अनुसार या फिर क्षेत्र के अनुसार राशन कार्ड सूची को चेक कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

ऑनलाइन माध्यम से गुजरात राशन कार्ड को कैसे सर्च करें?

आप ऑनलाइन माध्यम से दुकानदार के अनुसार राशन कार्ड सूची को आसानी से चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा यहां जाकर संबंधित जानकारी को दर्ज करना होगा फिर आप बहुत ही आसानी से शॉपकीपर के अनुसार राशन कार्ड सूची को चेक कर सकते हैं।

गुजरात राशन कार्ड की नई सूची में नाम नहीं आया है तब इस स्थिति में क्या करना चाहिए?

यदि राशन कार्ड सूची में नाम नहीं आया है तब इस स्थिति में आप को निर्धारित प्रपत्र को भर कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते है।

क्या राशन कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध है?

जी इसके लिए संबंधित खाद्य विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट और हेल्पलाइन सेवा शुरू की है आप इसकी हेल्पलाइन सेवा का प्रयोग करके संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है टोल फ्री नंबर 1800-233-5500

Leave a Comment