e-Gram Swaraj Portal :  ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की विशेषताएं

e-Gram Swaraj । e-Gram Swaraj Portal। ग्राम स्वराज पोर्टल । ईग्राम स्वराज योजना । ई-ग्राम स्वराज पोर्टल

e-Gram Swaraj Portal : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ग्राम स्वराज पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायती राज संस्थान अर्थात पी आर आई  में ई-गवर्नेंस को स्ट्रांग बनाने के लिए e-Gram Swaraj Portal को लॉन्च किया है प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर ई ग्राम स्वराज पोर्टल और ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था । दोस्तों यदि आप ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

e-Gram Swaraj portal

e-Gram Swaraj Portal का उद्देश्य

दोस्तों इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कार्य आधारित लेखांकन , विकेंद्रीकृत योजना और प्रगति रिपोर्टिंग में बेहतर ट्रांसपेरेंसी बनाना  है।  यह पोर्टल पूरे भारत में समस्त पी ई आर आई में ई गवर्नेंस को स्ट्रांग बनाने में और पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण को चिन्हित करने में सहायता प्रदान करेगा।

ई ग्राम स्वराज पोर्टल एक एकल इंटरफेस है जो योजना के माध्यम से कार्यान्वयन तक का रिकॉर्ड को उपलब्ध कराता है और पंचायतों का लेखा-जोखा अपने पास रखता है इसमें पंचायत विकास योजना अर्थात जीपीडीपी के अंतर्गत सूचीबद्ध प्रत्येक ग्राम पंचायत के कार्यों के रिकॉर्ड सम्मिलित होते हैं इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पंचायत फंड विकास कार्यों और कामकाज की जानकारी ले सकता  है।

e-Gram Swaraj Portal की विशेषताएं

  • ई ग्राम स्वराज पोर्टल ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने का एक प्रतीक है 
  • इससे इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर एक्सेस कर सकते हैं और
  •  मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में भी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल उपलब्ध है 
  • भारत के किसी भी गांव के विकास कार्यों की जानकारी कोई भी व्यक्ति ले सकता है ।
  •  प्रत्येक पंचायती राज मंत्रालय के माध्यम से समस्त कार्यों के बारे में जाना जा सकता है  ।
  • ग्राम स्वराज एप्लीकेशन देशभर में समस्त पंचायतों के रिकॉर्ड को बनाने वाला एकमात्र डिजिटल प्लेटफॉर्म  है।

e-Gram Swaraj Portal के लाभ

ई ग्राम स्वराज पोर्टल के लाभ निम्नलिखित हैं जिनकी जानकारी कुछ  इस प्रकार हैं:

  • यह पोर्टल विकास परियोजनाओं की विकेंद्रीकृत योजना के द्वारा पारदर्शिता बनाता है और प्रगति रिपोर्ट पर अद्यतन प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से गांवों में परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आती है 
  • यह आवंटित पैसे का विवरण और चल रहे कार्यों की स्थिति को पता करने में सहायता कर रहा है  ।
  • व्यक्ति पंचायती राज मंत्रालय के माध्यम से किए गए  कार्यों की निगरानी कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल किसी भी ग्राम पंचायत जैसे की पंचायत सरपंच व पंचायत की जानकारी और इसके अलावा संपत्ति विवरण , मिशन अंत्योदय, पंचायत विकास योजना आदि की  जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता  है।
  • इसमें यूजर के लिए सरल नेविगेशन उपलब्ध है और डेटा प्रविष्टि ओं की संख्या को युक्तिसंगत  बनाता है।
  • हर दिन की रिपोर्ट और प्रगति रिपोर्ट इस पोर्टल पर आप चेक कर सकते हैं 
  • जिसके आधार पर विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को किया गया धन आवंटित कहां-कहां प्रयोग में लाया गया है
  •  यह पता किया जा सकता है कि विकास कार्यों के लिए पैसा भी ई ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है
  •  जिससे कि यह प्रणाली पूर्णता पारदर्शिता से परिपूर्ण हो जाएगी ।

e-Gram Swaraj Portalई-ग्राम स्वराज पोर्टल

कोई भी नागरिक की ग्राम स्वराज पोर्टल पर पंचायतों से जुड़ी जानकारी रिपोर्टिंग और खातों के बारे में जानकारी चेक कर सकता है इस होटल के पीछे यह उद्देश्य है कि समस्त गांवों में चल रहे विकास कार्यों को जनता के सामने लाना और विकास कार्यों से अवगत कराना पोर्टल पर पंचायतों और विकास कार्यों के विवरण देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार  है:

  • दोस्तों आपको सबसे पहले कि ग्राम स्वराज पोर्टल पर विजिट करना है
  •  यहां आप जैसे ही पहुंचेंगे आपको नीचे स्क्रॉल करना है
  •  फिर पंचायत प्रोफाइल टैब पर प्रोफाइल निर्मित या निर्वाचित प्रतिनिधियों का विवरण देखने के लिए राज्य, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है
  • अब आपको अनुमोदित जिला पंचायतों की संख्या देखने के लिए योजना और रिपोर्टिंग टैब पर अनुमोदित जिला पंचायत , ‘स्वीकृत बीपी योजना’, ‘स्वीकृत जीपीडीपी’, ‘चल रहे ग्राम पंचायत’ या ‘जियो-टैगिंग आरंभिक ग्राम पंचायत’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  •  इसके बाद आप लिखा टैब पर क्लिक करके  चौदहवें वित्त आयोग के लिए लेखांकन आँकड़े, प्राप्ति और व्यय विश्लेषण रिपोर्ट, पंद्रहवें वित्त आयोग के लिए प्राप्ति और व्यय विश्लेषण रिपोर्ट, और वार्षिकी बंद रिपोर्ट (2021-2022) को चेक कर  सकता है।
  •  फिर व्यक्ति ऑडिट के टैब पर  संबंधित ऑप्शन पर जाकर  ‘पंजीकृत लेखापरीक्षकों’, ‘पंजीकृत लेखापरीक्षकों’, ‘लेखापरीक्षा योजना’, ‘अभिलेखित टिप्पणियों’ और ‘लेखा परीक्षा रिपोर्ट उत्पन्न’ को चेक कर  सकता है। 
  • एक व्यक्ति प्रत्येक राज्य हेतु वित्तीय प्रगति रिपोर्ट को चेक कर सकता है 
  • जिसमें राज्य का  नाम, बुक किए गए वाउचर की संख्या, वाउचर का मूल्य (प्राप्तियां और भुगतान), फ्रीज किए गए वाउचर की संख्या, फ्रीज की गई रसीदें और वर्तमान तिथि के लिए भुगतान और समस्त विवरण सम्मिलित होता है 
  • यह विवरण पुराने वर्ष से लेकर अब तक के वित्त वर्ष तक का लेखा-जोखा होता है ।
  • मित्रों इस तरह आपकी ग्राम स्वराज पोर्टल पर विकास कार्यों की जानकारी ले सकते हैं ।

Registration process for e-Gram Swaraj Portal ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया

दोस्तों एक व्यक्ति पोर्टल पर लॉगइन करके वित्तीय प्रगति रिपोर्ट और अनुमोदित पंचायत योजनाओं की जानकारी देख सकता है पंचायत  राज संस्थान (पीआरआई) विवरण दर्ज करने के लिए आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा ताजे एजेंसी एक लॉगिन आईडी बनाने के लिए  PRI के अनुरोध को स्वीकार/अस्वीकार करेगी। पंचायत राज संस्थान पीआरआई हेतु पंजीकरण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार  है:

  • दोस्तों सबसे पहले राज्य एजेंसी ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर लॉग इन करना होगा यह ऑनलाइन योजना मॉड्यूल हेतु  ऑनबोर्ड पंचायत खोलेगा।
  • फिर ऑनबोर्डिंग हेतु संबंधितp.r.i. को सेलेक्ट करें इसके बाद सुरक्षित के ऑप्शन पर क्लिक करें पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए राज्य एजेंसी यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराती है ।
  • पीआरआई अपना डीएससी (निर्माता या चेकर के लिए) उपलब्ध कर सकता है और पोर्टल पर लेनदेन स्टार्ट कर सकता है 
  • समस्त पंचायती राज संस्थाएं अपने संबंधित निर्माता और क्षेत्र के लिए ई ग्राम स्वराज पोर्टल में डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र डीएससी को रजिस्टर्ड  करना होगा।
  •  डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र को इमरजेंसी में उच्च  प्राधिकारी, यानी राज्य, जिला या ब्लॉक एजेंसी के माध्यम से अनुमोदित क्या जाना जरूरी है  ।
  • पंचायत का बैंक खाता बनाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से बनाई गई बैंक शाखा की मैपिंग , मैप की गई योजनाओं के लिए शुरुआती शेष राशि को जोड़ने या संशोधित करने और पोर्टल के द्वारा उन्हें पेमेंट करने के लिए लाभार्थियों को जोड़ने के लिए एक निर्माता जिम्मेदार होगा ।
  •  पोर्टल पर डीएसपी प्रबंधन के लिए एक  चेकर यूजर जिम्मेदार है।

e-Gram Swaraj Portal लॉगिन प्रक्रिया

  • ई ग्राम स्वराज लोगिन करने के लिए आपको ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर विजिट करना है
  • इसके बाद इस स्क्रीन पर होम पेज आ जाएगा  । 
  • यहां आपको ऊपर दाएं और उपलब्ध लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा  ।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है  । 
  • अब यहां यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना है  । 
  • फिर आपको एक इमेज कोड अर्थात कैप्चा कोड दिखाई देगा   ।
  • आपको इमेज कोड निर्धारित स्थान पर दर्ज कर देना है ।
  • तत्पश्चात लोगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • इस तरह आप ई ग्राम स्वराज लॉगिन प्रक्रिया पूर्ण कर पाएंगे।

e-Gram Swaraj App ई-ग्राम स्वराज एप्लीकेशन

ई-ग्राम स्वराज मोबाइल एप्लीकेशन पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से की गई विभिन्न गतिविधियों की प्रगति को दिखाता है समस्त एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम  ‘e-GramSwaraj’ कि मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं एग्राम स्वराज मोबाइल एप्लीकेशन पर पंचायती राज संस्थाओं की गतिविधियां आप आसानी से देख सकते हैं इसकी कुछ प्रक्रिया हमने नीचे दर्ज की है आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करके गतिविधियों को चेक कर सकते हैं यह कुछ इस प्रकार है :

  • दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर और अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है  ।
  • यहां जाकर ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन का नाम सर्च बार में दर्ज करना है और 
  • फिर सर्च करना है  ।
  • अब स्क्रीन पर ई ग्राम स्वराज एप्लीकेशन खुलकर आ जाएगी ।
  •  यहां आपको एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेनी है
  • अब एप्लीकेशन को ओपन करना है ।
  • इसमें  ‘राज्य’, ‘जिला परिषद’, ‘तालुका पंचायत’, ‘ग्राम पंचायत’ आदि 
  • जानकारी को सेलेक्ट कर लेना है  ।
  • फिर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  •  ग्राम पंचायत से जुड़े विवरण को चेक करने के लिए आपको वित्तीय वर्ष सेलेक्ट कर लेना है और
  •  विवरण स्वीकृति गतिविधियां या वित्तीय प्रगति के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  •  इस तरह प्रगति विवरण चेक कर सकते हैं ।

अस्वीकरण: दोस्तों हमने यहां जो भी जानकारी आपको प्रदान की है इस जानकारी को प्रदान करने का उद्देश्य केवल आप तक सूचना पहुंचाना है जब आप किसी वेबसाइट या सामग्री का प्रयोग करते हैं तो कोई वकील या ग्राहक संबंध नहीं बनाया जाता है इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी कानूनी या फिर पेशेवर सलाह का गठन नहीं करती है और इस प्रकार के उद्देश्यों के लिए भरोसा नहीं किया जाना चाहिए और आपके राज्य में लाइसेंस प्राप्त वकील से कानूनी सलाह के विकल्प में उपयोग नहीं करना  चाहिए।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ई ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

e- Gram swaraj Portal से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर 

क्या ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लॉगिन कर सकता है ?

जी हां इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लॉगिन कर सकता है और विकास कार्यों की जानकारी ले सकता है |

ई ग्राम स्वराज पोर्टल को करने के पीछे क्या उद्देश्य है ?

उत्तर- इस पोर्टल को बनाने के पीछे उद्देश्य सभी कार्यों को ट्रांसपेरेंसी प्रदान करना है और समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है जिससे पता चल पाए कि किस विकास कार्य में कितने रुपए खर्च हुए हैं और कौन सा कार्य किस प्रकार किया गया है |

Leave a Comment