Agneepath Scheme Yojana Kya Hai 2023 – Apply Online UPSC | Details | PDF | Eligibility | Indian Army | Disadvantages

Agneepath Scheme Upsc | Agneepath Scheme Details | Agneepath Scheme Pdf | Agneepath Scheme 2022 | Agneepath Scheme Hindu | Agneepath Scheme Explained | Agneepath Scheme Salary

Agneepath Yojana 2023 – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अग्नीपथ योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे दोस्तों अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है जिसमें नागरिक अधिकारी के पद से नीचे की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता है इसमें नागरिक फिटर और युवा सैनिकों  को अग्रिम पंक्ति में तैनात करने के लक्ष्य के साथ, अप्लाई कर सकते हैं अग्नीपथ योजना के अंतर्गत कई पदों के लिए 4 साल का अनुबंध निर्धारित किया जाएगा दोस्तों यह एक गेम चेंजिंग प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगा ।  

agneepath scheme 2022

हमारे देश की सरकार ने मंगलवार दिनांक 14/06/2022 को  कट्टरपंथी और दूरगामी ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की है, सरकार ने अग्निपथ योजना को लांच करने के दौरान देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना के प्रमुखों को इसकी निंदा को टालने के लिए तैनात किया था  कि यह सशस्त्र बलों की व्यावसायिकता, लोकाचार और लड़ाई की भावना को कमजोर करेगा, और इसके साथ ही नागरिक समाज के सैन्य करण के लिए  संभावित नेतृत्व भी करेगा। वर्तमान वर्ष में 46,000 सैनिकों, नाविकों और एयरमैन की भर्ती की प्रक्रिया अग्निपथ योजना के तहत “अखिल भारतीय, समस्त वर्गों के आधार पर शुरू की जाएगी इसमें सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के नेतृत्व बाली कैबिनेट समिति के माध्यम से अधिकृत  किया गया था।  

Latest Update Related To Jati Praman Patra UP : जो लोग Jati Praman Patra UP बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अब जल्दी ही जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे क्यूंकि सरकार ने जाति प्रमाण पत्र आवेदन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है…. Continue Reading

Table of Contents

अग्निपथ योजना क्या है? | Agneepath Yojana Kya Hai

आइए अब जान लेते हैं कि अग्नीपथ योजना क्या है जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि अग्निपथ योजना में नागरिक अधिकारी के पद से नीचे वाले पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं अग्निपथ योजना के अंतर्गत नागरिकों की भर्ती की जाएगी जिसमें  फिटर, युवा सैनिकों को अग्रिम पंक्ति में तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और यह  4 साल के अनुबंध के रूप में नागरिकों के पदों पर भर्ती करेगा दोस्तों जैसा कि हम आपको पर बता चुके हैं यह प्रोजेक्ट एक गेम चेंजिंग प्रोजेक्ट है जो देश की तीनों सेना थल सेना नौसेना और वायु सेना को सबसे अधिक युवा छवि प्रदान करेगा ।

Latest Update राशन कार्ड के आये नए नियम – दोस्तों सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए कुछ खास व नए नियम जारी किए हैं. इन नए नियमों के अनुसार कौन-कौन से लोग राशन कार्ड के पात्र होंगे तथा कौन-कौन से राशन कार्ड के पात्र नहीं होंगे, इसकी जानकारी बताई गई है साथ ही Ration Card New Rules के अनुसार किन परिस्थितियों में राशन कार्ड रद्द किया जाएगा इसकी भी जानकारी प्रदान की गई है.

अग्निपथ योजना में कौन आवेदन कर सकता है? | Agneepath Scheme Eligibility

आइए अब जान लेते हैं कि अग्नीपथ योजना के अंतर्गत कौन-कौन नागरिक अप्लाई कर सकता है अग्निपथ योजना के अंतर्गत  17.5 से 21 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं दोनों को सशस्त्र बलों में सम्मिलित किया जाएगा हम आसान शब्दों में कह सकते हैं कि युवाओं को सैन्य बलों में सम्मिलित करने की यह भर्ती प्रक्रिया है जो 4 साल के अनुबंध के रूप में नागरिकों की भर्ती करेगी ।

अग्निपथ योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या है? | What Is The Eligibility Criteria For Agneepath Yojana?

समस्त तीनों सेवाएं जैसे कि थल सेना नौसेना और वायु सेना  को एक केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से नामांकित किया जाएगा, इसमें कई विशिष्ट रैलियां और परिसर इंटरव्यू मान्यता प्राप्त तकनीकी कॉलेजों जैसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के माध्यम से आयोजन किया जाएगा

नामांकन प्रक्रिया अखिल भारतीय समस्त वर्ग के आधार पर होनी निश्चित हुई है इसमें युवक और युवतियों की पात्रता आयु 17.5 से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अग्निवीर सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करना जरूरी है क्योंकि वह अपनी विशेष श्रेणियों पर लागू  होते हैं। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की शैक्षिक योग्यता को कई श्रेणियों में नामांकन हेतु लोकप्रिय बनाया जा रहा है लोकप्रिय श्रेणी जैसे कि : जनरल ड्यूटी (जीडी) सैनिक बनने के लिए शैक्षणिक आवश्यकता कक्षा 10 है।

अग्निवीर भर्ती

WBPDS Application Status Check नमस्कार दोस्तों आज हम आपको WBPDS Application Status Check से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे दोस्तों यदि आपने पश्चिम बंगाल राशन कार्ड को बनवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था तो आपको अपने राशन कार्ड के स्टेटस को चेक कर लेना चाहिए और पता करना चाहिए कि आपका नाम राशन कार्ड में आया है अथवा नहीं दोस्तों जिन नागरिकों ने राशन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है |

क्या लड़कियां अग्निपथ प्रवेश के लिए आवेदन कर सकती हैं और क्या लड़कियों के लिए कोई आरक्षण है?

जी हां, अग्निपथ योजना के अंतर्गत लड़कियों को भर्ती हेतु आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसमें आयु सीमा से कम उम्र की लड़कियां अग्निपथ योजना में प्रवेश ले सकती है परंतु अग्निपथ योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए ऐसा कोई आरक्षण निर्धारित नहीं किया गया  है।

अग्निपथ योजना के तहत वेतन पैकेज क्या है? | What Is The Salary Package Under Agneepath Yojana?

अग्नीपथ योजना के प्रथम वर्ष का वर्तमान पैकेज  4.76 लाख रुपये है और और अग्निपथ योजना के  चौथे वर्ष में 6.92 लाख रुपये तक के उन्नयन के साथ निर्धारित किया गया है । और इसमें  ब्याज सहित 11.71 लाख रुपये (कर मुक्त) 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा कवर भी है।  इसके अलावा व्यक्तियों को एक अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा जो पद पर नियुक्ति के पश्चात प्रदान किया जाएगा और इस प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक को नौकरी के अवसरों में सहायता मिलेगी।

अग्निपथ योजना भर्ती कब शुरू होगी? | When Will The Agneepath Yojana Recruitment Start ?

दोस्तों अब आप यह सोच रहे होंगे कि Agneepath के अंतर्गत उम्मीदवारों की भर्ती कब से शुरू की जाएगी तो दोस्तों हम आपको बता देते हैं कि इसकी पहली अग्नीपथ प्रवेश रैली भर्ती सितंबर से अक्टूबर 2022 के बीच में शुरू हो जाएगी ।

अग्निपथ योजना के तहत सेवा की शर्तें क्या हैं? | What Are The Terms Of Service Under Agneepath?

आइए आप जानते हैं अग्नीपथ योजना के अंतर्गत शर्तें कौन-कौन सी हैं जो निर्धारित की गई है इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति 4 साल की सेवा प्रदान करने के पश्चात आगे भी उस जॉब में रह सकता है 4 साल की सेवा के पश्चात 25% अग्नि वीरों की योग्यता यदि उनके पद की चिकित्सा फिटनेस के आधार पर सही रहती है और वह अपने पद पर बने रहना चाहते हैं ऐसी इच्छा यदि अग्नि भी रूम में रहती है तो उन्हें इस आधार पर नियमित संवर्ग में रखा  जाएगा। 

इसके पश्चात वे अगले 15 साल की पूरे कार्यकाल  के लिए काम करेंगे। जबकि अन्य 75% अग्निवीरों को उनके दूसरे करियर में मदद के लिए उनके हर महीने योगदान के अतिरिक्त कौशल प्रमाण पत्र और बैंक लोन के द्वारा आंशिक रूप से वित्त पोषित 11 से 1200000 रुपए का  एक्जिट या “सेवा निधि” पैकेज के साथ, विमुद्रीकृत किया जाएगा।

अग्निपथ योजना के क्या फायदे हैं? | Benefits Of Agneepath Scheme

देश के युवा अपने देश की सेवा और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए अग्निपथ योजना से जुड़ सकते हैं सशस्त्र बल युवा और  अधिक जीवंत होंगे। अग्निशामक ओ के पास नागरिक समाज और संस्थानों में सबसे विशेष से लोकाचार में प्रशिक्षण के अतिरिक्त उनके कौशल और योग्यता में सुधार करने हेतु अवसर के साथ एक बहुत ही अच्छा वित्तीय पैकेज होगा यह एक अच्छे समाज में फैले लोकाचार के अतिरिक्त अनुशासित व कुशल युवाओं को बनाएगा।

क्या यह योजना सेना से बाहर होने की उम्र में कोई बदलाव लाती है?

देश के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि इस नए सिस्टम में सशस्त्र बलों की औसत आयु को कम करने में सहायता प्राप्त होगी देश की सेना में औसत आयु 32 से घटकर 26 हो  जाएगी।

क्या रक्षा बजट में कोई बदलाव हुआ है?

अग्नीपथ योजना के रक्षा बजट में  2022-23 के लिए 5,25,166 करोड़ रुपये के  रक्षा पेंशन के लिए 1,19,696 करोड़ रुपये शामिल हैं।  इसमें राजस्व खर्चे के लिए  2,33,000 करोड़ रुपये का अलॉटमेंट   किया गया था। राजस्व खर्चों में सैलरी की पेमेंट और प्रतिष्ठानों के रखरखाव  के व्यय सम्मिलित है |

Note – ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काम देने के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पारित किया है। दोस्तों यह अधिनियम राष्ट्रीय स्तर पर है और इस अधिनियम का नाम नरेगा है। इस योजना के तहत नागरिकों का नरेगा जॉब कार्ड बनाया जाएगा |

Agneepath Scheme 2022 Related FAQ’s

Agneepath Scheme Kya Hai In Hindi ?

हम आपको अग्नीपथ योजना के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे दोस्तों अग्निपथ योजना एक ऐसी योजना है जिसमें नागरिक अधिकारी के पद से नीचे की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता है। 

इसमें नागरिक फिटर और युवा सैनिकों  को अग्रिम पंक्ति में तैनात करने के लक्ष्य के साथ, अप्लाई कर सकते हैं अग्नीपथ योजना के अंतर्गत कई पदों के लिए 4 साल का अनुबंध निर्धारित किया जाएगा दोस्तों यह एक गेम चेंजिंग प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करेगा।  

Agneepath Scheme Eligibility Kya Hai ?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत 17.5 से 21 वर्ष की आयु के पुरुषों और महिलाओं दोनों को सशस्त्र बलों में सम्मिलित किया जाएगा हम आसान शब्दों में कह सकते हैं कि युवाओं को सैन्य बलों में सम्मिलित करने की यह भर्ती प्रक्रिया है जो 4 साल के अनुबंध के रूप में नागरिकों की भर्ती करेगी।

अग्निवीर योजना क्या है | अग्निवीर इंडियन आर्मी | अग्निवीर योजना | अग्निवीर सेना | अग्निवीर भर्ती | Agneepath Scheme Controversy | Agneepath Yojana Kya hai