eDistrict up : ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पर आय,जाति,निवास अभी बनवाएं

eDistrict up। eDistrict। eDistrict up Portal। ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी । ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल। डिस्टिक यूपी

eDistrict up : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक eDistrict up के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं वहां के नागरिक हैं तो आपको इ डिस्टिक यूपी के बारे में जरूर पता होगा eDistrict up Portal एक ऐसा फोल्डर है जिस पर आप सभी जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनवा सकते हैं आम आदमी के लिए यह पोर्टल किसी वरदान से कम नहीं है यह पोर्टल बहुत ही सुविधाओं को अपने अंदर समेटे हुए हैं

इस पोर्टल पर आपको किसी भी प्रमाण पत्र के लिए यदि आवेदन करना है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसका वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन हो जाता है आपको यह समस्त कार्य eDistrict up Portal के माध्यम से संपन्न कर सकते हैं अगर आप एक केंद्र संचालक हैं तो आप सीएससी लॉगिन करके भी इस पोर्टल पर दस्तावेज बना सकते  हैं।

आज हम अपने आर्टिकल थी द्वारा आपको eDistrict up Portal से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं यहां आपको समस्त जानकारी के साथ ई डिस्ट्रिक्ट यूपी लॉगइन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की भी समस्त जानकारी मिलने वाली है कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

Table of Contents

eDistrict UP 2023 Highlights

पोर्टल का नामउत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएंप्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, सेवा अवलोकन आदि
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
श्रेणीसरकारी योजना
ई-डिस्ट्रिक्ट होम वेबसाइट लिंकhttps://edistrict.up.gov.in/edistrictup/

What is eDistrict UP ?

उत्तर प्रदेश की सरकार ने यूपी e-district पोर्टल का शुभारंभ किया है इस पोर्टल को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी गवर्नर्स योजना के तहत लॉन्च किया गया है इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समस्त जरूरी सेवाओं को कंप्यूटरीकरण करना है जिससे नागरिकों को इधर-उधर भटकना ना पड़े और समस्त सरकारी कार्य में जो भी दस्तावेज लगते हैं उन दस्तावेजों की सुविधा इस पोर्टल पर उपलब्ध करवाई है जैसे आपको अपना  UP Caste Certificate, UP Income Certificate & Domicile Certificate आदि बनवाना बहुत जरूरी होता है अगर आप जनरल श्रेणी के व्यक्ति हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं होती  है।

दोस्तों यह दस्तावेज बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं इसीलिए इसे eDistrict up के माध्यम से बनाया जा रहा है आज हमारे लेट में आपको जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र आदि को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन और उनके वेरिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी ।

उत्तर प्रदेश राज्य में जाति प्रमाण पत्र अर्थात कास्ट सर्टिफिकेट  Caste Certificate Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) और Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) आदि बनवाने/सत्यापन का कार्य यूपी के जन सेवा पोर्टल  edistrict.up.nic.in “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” के द्वारा किया जा रहा है दोस्तों हालांकि आपको यह समझ दस्तावेज बनवाने के लिए अपने नजदीक के जन सेवा केंद्र जाना होगा और आप के दस्तावेज 2 से 3 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएंगे।

यूपी सरकार के माध्यम से लांच की गई eDistrict up वेबसाइट पर आप  पेन्शन, विनमय, खतौनी, प्रमाण पत्र, शिकायत , जन वितरण प्रणाली, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे रजिस्ट्रेशन से संबंधित सेवाओं को सम्मिलित किया गया है उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने समस्त जिलों में इस परियोजना को लागू कर दिया है और आम जनता को सुविधा प्रदान करने हेतु सेवाओं के वितरण के लिए जनसेवा केंद्र भी स्थापित किए हैं यह समस्त जन सेवा केंद्र पंचायत स्तर पर जिला सेवा प्रदाता डीएसपी संस्था के माध्यम से स्थापित किए जाते  हैं।

eDistrict Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं 2023

दोस्तों e District UP पोर्टल पर मौजूद ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी कि हमने इस सारणी तैयार की है यह कुछ इस प्रकार  हैं –

विभाग का नामउपलब्ध सेवाएं
राजस्व विभाग1. जाति प्रमाणपत्र
2.आय प्रमाणपत्र
3. अधिवास प्रमाणपत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र आदि।
पंचायती राज विभाग1. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग1. दिव्यांग प्रमाणपत्र
गृह विभाग1. लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
2. विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
3. विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
4. विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
5. विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
6. आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
7. आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
8. आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
9. आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
समाज कल्याण विभाग1. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग1. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
2. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
कृषि विभाग1. माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
2. माननीय मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना

eDistrict UP Login / ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी लॉगिन

यदि आप अपने दस्तावेजों की स्थिति को चेक करना चाहते हैं और पोर्टल पर इन सब से संबंधित अन्य कई कार्यों को करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के जन सेवा पोर्टल ई डिस्टिक u.p. लॉगइन पेज पर विजिट करना होगा और मांगी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा फिर नीचे दिए गए बॉक्स में आपको लॉगिन के प्रकार को सेलेक्ट करना होगा फिर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा और आप अब लॉगिन कर सकते  हैं।

eDistrict UP Certificate Verification कैसे करें?

दोस्तों eDistrict up Portal के माध्यम से जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र आदि बन जाने के पश्चात यदि आप इनका वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो आप वेरिफिकेशन प्रक्रिया घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा यह कुछ इस प्रकार है  –

eDistrict up
  • दोस्तों सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की  eDistrict up“ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” को अपनी स्क्रीन पर ओपन करना होगा 
  • अब पोर्टल “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” का मुख्य पेज स्क्रीन पर आ जाएगा
  • यहां आपको प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन नामक एक लिंक देखने को मिलेगा
  • आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है 
  • फिर अपने प्रमाण पत्र क्या क्रमांक दर्ज कर देना है
  • फिर अपने प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करना है 
  • इस तरह आप सत्यापन कर  सकते हैं।

eDistrict up : Important information

दोस्तों जिन भी नागरिकों ने जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र 2015 में बनवा लिया था या 2015 से पहले ही बनवा लिया था वह नागरिक अब उनका ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं कर सकते हैं 2015 से पहले बने प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन करवाने के लिए तहसील जाना जरूरी है हालांकि वह नागरिक ने प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त नीचे आपको इन महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए जो भी दस्तावेज लगते हैं उनकी जानकारी मिल जाएगी यह कुछ इस प्रकार  हैं।

Important documents for Income certificates : आय प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आपके नजदीक के  सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो

ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज

  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पानी का बिल
  • बिजली का बिल
  • 2 फोटो

मूल निवास प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?

दोस्तों यदि आप अपने एड्रेस प्रूफ का बनवा रहे हैं तो मूल निवास प्रमाणपत्र (Domicile certificate) आपको पता होना चाहिए कि मूल निवास प्रमाण पत्र की वैधता अधिकतम 3 वर्ष की होती है और कुछ परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल 3 वर्ष से अधिक समय में भी किया जा  सकता है।

ऐसी स्थिति में यदि आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र 3 वर्ष या उससे पुराना है तो आपको नया बनवा लेना चाहिए जिससे आपके मूल निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी बनी रहेगी ।

जाति प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?

दोस्तों कास्ट प्रमाण पत्र जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) की वैधता 3 वर्ष के लिए होती है कुछ विषम परिस्थितियों में इसका प्रयोग 3 वर्ष से अधिक समय तक के लिए किया जा सकता है ऐसे में यदि आपका कास्ट सर्टिफिकेट 3 वर्ष पुराना हो गया है तो आपको नया बनवा लेना चाहिए जिससे आपके जाति प्रमाण पत्र की वैधता बनी रहेगी ।

आय प्रमाण पत्र की वैधता

दोस्तों इनकम सर्टिफिकेट अर्थात आय प्रमाण पत्र की वैधता अधिकतम 3 साल के लिए होती है ऐसे में यदि आपका आय प्रमाण पत्र 3 वर्ष पुराना या फिर उससे पुराना हो गया है तो आपको नया प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए जिससे कि आपके आय प्रमाण पत्र की वैधता बनी रहेगी ।

UP e-district Death Certificate कैसे बनवाएं?

आय, जाति, निवास आदि समस्त कुमार पत्र के अतिरिक्त अभी eDistrict up gov in पर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं यूपी डिस्ट्रिक्ट डेथ सर्टिफिकेट भेज दो आपको जरूरी जानकारी देनी होती है जैसे कि मृत व्यक्ति का पूरा नाम, मृत्यु तिथि, पिता / पति और अभिभावक का नाम, माता का नाम, मृत्यु का स्थान, पता, आवेदक का मोबाइल नंबर, अभी जानकारी पढ़ने के बाद आप डेथ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं ।

eDistrict Application Status Check

ई-डिस्ट्रिक्ट (eDistrict) पोर्टल के माध्यम से आप आय जाति निवास प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं इसके लिए हमने पूरी प्रक्रिया नीचे दर्ज की है यह कुछ इस प्रकार है –

  • दोस्तों सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश राज्य की आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर क्लिक करना है 
  • फिर इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर eDistrict up Portal का होम पेज प्रस्तुत हो जाएगा
  •  यहां आपको उपलब्ध आवेदन की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • फिर आपकी स्क्रीन पर स्टेटस ट्रैकिंग आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा
  • इसमें आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है 
  • और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर यूपी ई डिस्टिक एप्लीकेशन  स्टेटस देखें।
  • समस्त चरणों को फॉलो करके आप अपने किसी भी दस्तावेज जैसे कि आय प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति & निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति तथा जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति को पता कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के द्वारा आपको उत्तर प्रदेश eDistrict up से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

FAQs related to eDistrict up

eDistrict UP क्या है?

ई डिस्टिक पोर्टल को उत्तर प्रदेश की सरकार के माध्यम से लांच किया गया है इस पोर्टल को ई गवर्नेंस योजना के तहत लॉन्च किया गया है इस पोर्टल को लॉन्च करने का उद्देश्य जन्म केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है जिससे समस्त आम जनता को भी सुविधाएं मिल सकें ।

e District UP पोर्टल पर अपना Certificate Status को कैसे चेक कर सकते हैं ?

ई डिस्टिक पोर्टल पर आप अपने सर्टिफिकेट का स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है और एप्लीकेशन नंबर डालकर सर्च करना है ।

उत्तर प्रदेश में अपना आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवा सकते हैं ?

यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आप ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से  आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से संपर्क भी कर  सकते हैं।

आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र बनने में कितने दिनों का समय  लगता है?

दोस्तों सामान्य परिस्थितियों में  आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र इस पोर्टल के जरिए 2 से 3 दिनों में दस्तावेज बनकर तैयार हो जाते हैं और विषम परिस्थितियों में 7 दिन भी लग  सकते हैं।

उत्तर प्रदेश UP e District Login कैसे करें?

UP e District Login करने हेतु आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगइन करना होता है ।

Leave a Comment