एमपी बीपीएल सूची 2023 : BPL Samagra List | Check New List

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें | बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें mp | एमपी बीपीएल सूची | बी पी एल सूची mp | वी पी एल समग्र | bpl samagra list | एमपी बीपीएल लिस्ट | मध्य प्रदेश बीपीएल लिस्ट | MP बीपीएल सूची | बीपीएल सूची में नाम कैसे चेक करें | Download New BPL List Online PDF

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें MP : दोस्तों जिन परिवारों का नाम एमपी बीपीएल सूची में सम्मिलित किया गया है, वह सभी नागरिक राज्य में चलाई जा रही राज्य सरकार के माध्यम से कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और बीपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिक केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकते हैं। बीपीएल श्रेणी में राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सम्मिलित किया जाता है। बीपीएल श्रेणी गरीब नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए और उनकी जीवनी याचिका चलाने के लिए बनाई गई है।

दोस्तों यदि आप बीपीएल श्रेणी की पात्रता रखते हैं तब आपको एमपी बीपीएल लिस्ट में सम्मिलित किया जाता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि इसकी जानकारी कैसे पता लगे कि आप एमपी बीपीएल सूची में है या नहीं, तो दोस्तों इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज हम मध्य प्रदेश बीपीएल सूची में नाम कैसे चेक करें कि पूरी जानकारी लेकर आए हैं। कृपया आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम एमपी बीपीएल सूची में आया है या नहीं आया है।

एमपी बीपीएल सूची

मध्य प्रदेश बीपीएल सूची में नाम कैसे चेक करें ?

मध्य प्रदेश राज्य की सरकार ने कई सरकारी योजनाओं के लिए बीपीएल राशन कार्ड जरूरी कर दिया है और कई सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए समग्र पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से एक आम नागरिक राज्य में चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

यदि आप अपना एमपी बीपीएल सूची में नाम चेक करना चाहते हैं तो आप समग्र पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं। आप इस वेब पोर्टल के माध्यम से बहुत ही आसानी से BPL List को चेक कर सकते हैं। दोस्तों एक प्रोसेस बनाई गई है आपको उसे ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा। फिर इसके पश्चात आप मध्य प्रदेश बीपीएल सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

Highlights Of BPL Samagra List Check

आर्टिकल     MP BPL Suchi
सम्बंधित विभाग   खाद्य एवं रसद विभाग 
साल   2023
केटेगरी   Ration Card NFSA
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी   देश के नागरिक 
उद्देश्य   मध्य प्रदेश बीपीएल लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक करना

मध्य प्रदेश बीपीएल लिस्ट में नाम कैसे देखें ?

How To Check Name In Madhya Pradesh BPL List

दोस्तों यदि आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं और आपने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो आप एमपी बीपीएल सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। एमपी बीपीएल लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक फॉलो करना पड़ेगा। यह चरण कुछ इस प्रकार है :

  • एमपी बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश समग्र वेब पोर्टल samagra.gov.in को अपनी स्क्रीन पर खोल लेना होगा। 
एमपी बीपीएल सूची
  • अब इसका होमपेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। 
  • यहाँ आपको “नए शामिल किये गए बीपीएल एएवाय परिवार सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा है। 
  • जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • अब यहाँ आपको अपना जिला सेलेक्ट कर लेना है।
  • फिर आपको अपनी तहसील या फिर लोकल बॉडी के नाम को सेलेक्ट कर लेना है।
  • जैसे ही आप यह ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, इसके बाद आपको ग्राम पंचायत का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
  • फिर आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट या अपने जोन का नाम सेलेक्ट करना है। 
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखाई देगा। आपको यह कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक भरना है और गो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आपकी दी गई जानकारी वेरीफाई होगी। 
  • आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए ग्राम पंचायत की बीपीएल सूची आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगी।
  • फिर आप बहुत ही आसानी से BPL Samagra List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय भी जाने की आवश्यकता नहीं है, आप समग्र पोर्टल के माध्यम से यह समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।
एमपी बीपीएल सूची में नाम होने पर मिलने वाले लाभ 
  • BPL Samagra List में नाम आने पर राशन कार्ड धारक को बहुत ही सस्ती दरों पर राशन की दुकान से राशन प्राप्त होता है।
  • बीपीएल कार्ड धारक के परिवार के सभी बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। जिसके माध्यम से वह अपने आगे तक की पढ़ाई कर सकते हैं। 
  • सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं में बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता प्रदान की जाती है।
  • सरकारी नौकरी में भी बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को प्राथमिकता दी जाती है।
  • यदि आपको अपने अन्य दस्तावेज बनवाने हैं, जैसे कि- आपका आधार कार्ड, आपका ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पैन कार्ड। आप इन सभी दस्तावेजों को बनवाने के लिए राशन कार्ड को दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
  • यदि आप अपना इलाज कराना चाहते हैं तो आप अपने बीपीएल राशन कार्ड के माध्यम से इसमें छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • एमपी बीपीएल सूची में नाम आया है या नहीं आया है इसकी जानकारी आप मध्य प्रदेश के समग्र पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • आप घर बैठे या फिर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मध्य प्रदेश के उन जिलों की लिस्ट जहाँ ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

आप मध्य प्रदेश के कौन-कौन से जिलों की राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है इसकी लिस्ट नीचे टेबल में दी गयी है। इसके माध्यम से आप मध्य प्रदेश के सभी जिलों की वी पी एल समग्र सूची आसानी से देख सकते है –

Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Damoh (दमोह)
Rewa (रीवा)Sagar (सागर)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Gwalior (ग्वालियर)Dindori (डिंडौरी)
Shahdol (शहडोल)Sheopur (श्योपुर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Jhabua (झाबुआ)Katni (कटनी)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Ujjain (उज्जैन)Umaria (उमरिया)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Vidisha (विदिशा)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Indore (इंदौर)Khandwa (खण्‍डवा)

Important Links

समग्र वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
बीपीएल परिवार पंजीकरण एवं प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको एमपी बीपीएल सूची से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रदान की है। हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण और लाभदायक जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए। हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

BPL Samagra List से संबंधित प्रश्न उत्तर 

एमपी बीपीएल सूची में नाम देखने के लिए क्या करना होगा ?

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और अपना नाम एमपी बीपीएल सूची में चेक करना चाहते हैं तो आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा और संबंधित जानकारी का चयन करने के बाद आप बीपीएल सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

एमपी बीपीएल सूची में नाम आने पर कार्ड धारक को क्या-क्या लाभ मिलेंगे ?

यदि आप मध्यप्रदेश राज्य से हैं और आपका नाम एमपी बीपीएल सूची में आ गया है तब आपको बहुत ही कम दरों पर राशन की प्राप्ति होगी और परिवार के बच्चे अपने स्कूल कॉलेज में छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे और परिवार अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेगा। बीपीएल सूची में नाम आने पर परिवार अपने राशन कार्ड के माध्यम से अन्य दस्तावेजों को भी बनवा सकेगा।

Leave a Comment