Lumpy Virus क्या है- जानें क्या हैं लंपी वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके

Lumpy Virus Lampi Virus लंपी वायरस लम्पी वायरस Lumpy Virus क्या है क्या है लम्पी वायरस से बचाव

Lumpy Virus Kya Hai : नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए  lampi virus से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं दोस्तों जिस तरह कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गई थी उसी प्रकार  बेजुबान जानवरों पर lampi वायरस का कहर टूट पड़ा है

Lumpy Virus

बेजुबान जानवर प्रतिदिन संक्रमित हो रहे हैं देश के 10 अलग-अलग राज्यों में इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैल चुका है। हमारे देश के अतिरिक्त अन्य देशों में भी इस बीमारी के चलते दुधारू पशुओं की जान जा चुकी है यह बीमारी लाइलाज है इस बीमारी को अधिसूचित बीमारी घोषित कर दिया गया है इस बीमारी के लिए अभी तक किसी भी तरीके का एंटीडोट तैयार नहीं हुआ  है।

Lumpy Virus क्या है?

लम्पी वायरस (lampi virus) बेजुबान जानवरों में पाए जाने वाली जानलेवा बीमारी है यह बीमारी दुधारू पशुओं में पाई जा रही है मुख्य रूप से यह गोवंश में देखने को मिल रही है देश के 10 राज्यों की गाय अधिक बीमार है और उनकी जान जा रही है इस बीमारी से संक्रमित हो चुकी गायों की हजारों की संख्या में मौत हो चुकी है और जो भी  Lumpy Virus संक्रमित पशु के संपर्क कोई स्वास्थ्य पशु आता है वह भी इसका शिकार हो जाता है इस बीमारी का अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं बनाया गया है हालांकि इसका इलाज लक्षणों के आधार पर ही किया जा रहा  है।

इस बीमारी में गायों पर  गांठ दार  त्वचा रोग बन जाते हैं इसीलिए इस बीमारी को  ‘गांठदार त्वचा रोग वायरस’ यानी LSDV भी कहते है। पहले भी अन्य देशों में यह महामारी फैल चुकी है और तमाम संक्रमित पशुओं की जान ले चुकी है यह बीमारी वायरस की तरह फैलती है जैसे इंसानों में कोरोना वायरस फैला था परंतु यह बीमारी इंसानों को नहीं होती है केवल यह बीमारी पशुओं को ही होती है इस बात की पुष्टि एम्स के डॉक्टरों ने की  है।

कैसे फैलता है लम्पी वायरस (Lampi Virus)?

लम्पी वायरस एक प्रकार का संक्रमण रोग है जो एक पशु से दूसरे पशु में फैल जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका संक्रमण मुख्य रूप से  मच्छरों, मक्खियों, तत्तैयो, जूं आदि से फैल सकता है। इसके अतिरिक्त पशुओं के सीधे संपर्क में आने से भी यह बीमारी फैल सकती है खासकर खाना और दूषित खाना खाने से और पानी के सेवन से भी यह बीमारी फैल  सकती है।

Lumpy Virus एक बहुत ही तेजी से फैलने बाला वायरस बन चुका है वर्तमान में 15 से भी अधिक राज्यों में इस बीमारी के माध्यम से कई गाय मर चुकी है और बहुत तेजी से गायों में यह बीमारी फैल रही है गायों को बचाने के लिए समय पर उनके लक्षणों की पहचान की जा रही है और उनको पहचान करके उसी आधार पर उन्हें इलाज दिया जा रहा है।

यहाँ जानिये Lampi Virus के लक्षण

Lumpy Virus जो भी पशु संक्रमित हुए हैं उनमें यह लक्षण देखने को मिल रहे हैं इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार  हैं –

  • इस वायरस से संक्रमित पशुओं को तेज बुखार आता है और वह बुखार बना रहता है।
  • दूध की मात्रा में अत्यधिक कमी आ जाती है।
  • पशुओं की त्वचा पर चकत्ते बन जाते हैं और उनमें गांठे पड़ जाती हैं।
  • पशुओं को भूख कम लगती है। 
  • पशुओं के पैरों में सूजन और लंगड़ा पर आ जाता है।
  • नर पशु में कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है ।
  • पशुओं का वजन तेजी से घटने लगता है। 
  • पशुओं के मुंह से लार बहती है और आंख नाक से पानी आना शुरू हो जाता है।

यह इसके मुख्य लक्षणों में से एक है। इसके अलावा भी अलग-अलग पशुओं में अलग-अलग प्रकार के लक्षण देखने को मिल रहे  हैं।

क्या है लम्पी वायरस से बचाव

दोस्तों आइए अब बताते हैं कि वायरस से अपने पशुओं का बच्चा किस तरह किया जा सकता है ।

  • अगर कोई पशु इस वायरस से संक्रमित हो जाता है तो इस पशु को अन्य सभी पशुओं से दूर रखना चाहिए।
  • पशुओं के स्थान की सफाई रोज करनी चाहिए और उनके परिसर को साफ सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए।
  • मक्खी और मच्छर आदि को खत्म करने के लिए समय-समय पर स्प्रे या ऐसे ही किसी अन्य कोई घरेलू उपायों का प्रयोग करना चाहिए।
  • अगर किसी संक्रमित वस्तु की मृत्यु हो जाती है तो उसके शव को खुले में नहीं छोड़ना चाहिए। बल्कि उसको गहरे गड्ढे में दफना देना चाहिए जिससे कि संक्रमण का खतरा बिल्कुल ना बने ।
  • समय-समय पर अपने आसपास के क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करना चाहिए 
  • चिकित्सक के निर्देश पर अपने संक्रमित पशुओं को गोटपॉक्स वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए । 
  • पशुओं को मल्टीविटामिन की दवाइयां भी दी जा सकती है। 
  • केवल यह दवाइयां चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही दी जानी है। जिससे कि उनकी यूनिटी बढ़ सकेगी
  • इस वायरस से बचने के लिए एंटीबायोटिक एंटी इन्फ्लेमेटरी एंड एंटीहिस्टामिनिक दवाइयां भी दी जा सकती  हैं।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको  Lumpy Virus के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

Lumpy Virus से संबंधित प्रश्न उत्तर

लम्पी वायरस क्या है?

Lumpy Virus एक संक्रमण फैलाने वाली जानलेवा बीमारी है जिसका अभी तक इलाज नहीं बना है जो मुख्यतः गायों में फैल रही है और उन्हें संक्रमित कर रही है।

lampi virus के लक्षण क्या हैं?

Lumpy Virus से संक्रमित पशु में कुछ मुख्य लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि पशु की त्वचा पर चकत्ते बन जाते हैं और उन में गांठे पड़ जाती है पशुओं को तेज बुखार रहता है और उनकी आंख नाक से पानी आने लगता है पशुओं के पैरों में सूजन और लंगड़ा पर आ जाता है पशुओं का निरंतर वजन कम हो जाता है और पशु कम दूध देना शुरु कर देते हैं पशुओं को भूख भी नहीं लगती है आदि ।

Lumpy Virus का इलाज क्या है?

वायरस का अभी तक कोई भी इलाज नहीं बना है परंतु पशुओं को उनके लक्षण के आधार पर इलाज दिया  जा रहा है।

पशुओं को लम्पी वायरस से बचाव कैसे करें?

इसके लिए समस्त पशुओं के स्थान की  हर दिन सफाई करें समय समय पर मक्खी मच्छर मारने के लिए स्प्रे का यूज करें या फिर कीटनाशक का प्रयोग करें अपने पशुओं को चिकित्सक के अनुसार ही  एंटीबायोटिक्स, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीहिस्टामिनिक , आदि टीके लगवाएं ।

Leave a Comment